सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Heres how to unlock iPhone safely without losing data if you Forgot your passcode

iPhone: अगर बार-बार पासवर्ड डालने से लॉक हो गया है आईफोन तो घबराएं नहीं, रिकवरी मोड से ऐसे कर सकते हैं अनलॉक

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 24 Nov 2025 02:19 PM IST
सार

अगर आईफोन बार-बार गलत पासकोड डालने की वजह से लॉक हो जाए, तो रिकवरी मोड की मदद से आप इसे फिर से खोल सकते हैं। कई बार गलती से गलत कोड टाइप हो जाता है और फोन पूरी तरह लॉक हो जाता है। इसके बाद फोन खोलने के लिए रिकवरी टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।
 

विज्ञापन
Heres how to unlock iPhone safely without losing data if you Forgot your passcode
आईफोन (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आईफोन बार-बार गलत पासकोड डालने की वजह से लॉक हो जाए, तो घबराएं नहीं। रिकवरी मोड की मदद से आप इसे फिर से खोल सकते हैं। कई बार गलती से गलत कोड टाइप हो जाता है और फोन पूरी तरह लॉक हो जाता है। ऐसी स्थिति में रीस्टार्ट के बाद फेस आईडी भी काम नहीं करता। एपल 72 घंटे के अंदर पुराने पासकोड से अनलॉक करने का ऑप्शन देता है, लेकिन यह तभी चलेगा जब यह समय सीमा पूरी न हुई हो। इसके बाद फोन खोलने के लिए रिकवरी टूल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Trending Videos

रिकवरी मोड क्यों जरूरी है

रिकवरी मोड फोन को फिर से एक्सेस देने में मदद करता है, लेकिन ध्यान रखें इसमें जाने पर फोन का डाटा मिट जाता है। इसलिए हाल का बैकअप होना बहुत जरूरी है। अगर आपका डाटा आईक्लाउड, कंप्यूटर या किसी ड्राइव में बैकअप है, तो अनलॉक करने के बाद सब वापस मिल जाएगा। अगर बैकअप नहीं है, तो फोटो, मैसेज और फाइलें खोने का खतरा रहता है। तो हमेशा इस चीज का ध्यान रखें कि अपने डाटा का बैकअप लेते रहें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रिकवरी मोड में कैसे जाएं

अपने आईफोन को USB केबल से कंप्यूटर से जोड़ें। फिर अपने सिस्टम के हिसाब से सही सॉफ्टवेयर खोलें। विंडोज के लिए एपल डिवाइसेज एप, मैक ओएस कैटालिना के लिए फाइंडर, मैक ओएस मोजावे के लिए आईट्यून्स। अब अपने मॉडल के हिसाब से बटन दबाएं। आईफोन 8 और नए मॉडल/आईफोन SE (2nd जेन से आगे) के लिए पहले वॉल्यूम अप दबाकर छोड़ें फिर वॉल्यूम डाउन दबाकर छोड़ें। अब साइड बटन को दबाकर रखें।


आईफोन 7/7 प्लस के लिए साइड/टॉप बटन+ वॉल्यूम डाउन को एक साथ दबाकर रखें। आईफोन 6s, SE (1st जेन) और पुराने मॉडल के लिए होम बटन + साइड/टॉप बटन को एक साथ दबाकर रखें। 

आईओएस 17 यूजर्स के लिए आसान तरीका

अगर कई बार गलत पासकोड डालने पर स्क्रीन पर 'आईफोन अनअवेलिबल' दिखे, तो फॉरगॉट पासकोड? पर टैप करें। स्टार्ट आईफोन रिसेट विकल्प चुनें और एपल आईडी पासवर्ड डालकर साइन-आउट करें। अब फोन को इरेज कर दें और बैकअप से डाटा वापस ले लें। 

कंप्यूटर से अपडेट या रिस्टोर कैसे करें

रिकवरी मोड चालू होने पर कंप्यूटर पर अपडेट मैसेज दिखाई देगा उसे चुन लें। इससे आईओएस दोबारा इंस्टॉल होगा और डाटा नहीं मिटेगा। अगर अपडेट 15 मिनट से ज्यादा चले या फेल हो जाए, तो फिर से रिकवरी मोड शुरू करें और रिस्टोर चुनें। रिस्टोर करने पर फोन पूरी तरह रीसेट हो जाएगा, फिर आप इसे नए सिरे से सेटअप कर सकते हैं और बैकअप से डाटा वापस ला सकते हैं।

पासकोड याद रखना क्यों जरूरी है

  • सुरक्षित और याद रखने लायक पासकोड रखें
  • इसे किसी सुरक्षित जगह पर नोट कर लें
  • पासकोड भूलने पर फोन लॉक हो सकता है और बिना बैकअप के डाटा खो सकता है
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed