सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Nano Banana 2 Google's new AI image tool taking internet storm.

AI Editing Tool: क्या है Nano Banana 2, जिसने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जागृति Updated Sun, 23 Nov 2025 09:58 PM IST
सार

Google DeepMind: गूगल का नया AI टूल नैनो बनाना 2 लॉन्च हो गया है। यह 4K इमेज, साफ टेक्स्ट और रियल-टाइम डेटा के साथ प्रोफेशनल फोटो बनाता है। जानिए इसके बारे में और।

विज्ञापन
Nano Banana 2  Google's new AI image tool taking internet storm.
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Freepic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्या है Nano Banana 2?

Trending Videos

गूगल डीपमांइड का नैनो बनाना 2 प्रो एक एडवांस्ड एआई इमेज जेनरेशन और एडिटिंग टूल है। यह टूल अब 2के और 4के हाई-क्वालिटी इमेट आउटपुट, लाइटिंग, फोकस, फ्रेमिंग और कलर-ग्रेडिंग जैसे स्टूडियो-कंट्रोल्स  में उपलब्ध है। यह पहली बार सटीक, साफ व पढ़ने याेग्य मल्टीलिंगुअल टेक्स्ट जनरेट करने में सक्षम है।  इसके जरिए आप सिर्फ फोटो नहीं, बल्कि इन्फोग्राफिक्स, पोस्टर्स, एड विजुअल्स, सोशल-मीडिया डिजाइंस, स्टेप-वाइज विजुअल्स सबकुछ बना सकते हैं।

इंटरनेट पर क्यों छाया ट्रेंड?
मॉडल अब Google Search से रियल-टाइम डेटा फेच कर सकता है। यानी अगर यूजर बोले कि आज मुंबई के मौसम पर एक एआई  पोस्टर बनाओ। तो इमेज में अपडेट मौसम डेटा भी दिख सकता है। यह फीचर अभी Gemini एप, Google Ads, Workspace और एपीआई में रोलआउट हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: Nvidia: चीन को हाई-एंड चिप बेचने पर लगी रोक हटा सकता है यूएस, एनवीडिया कर रही है H200 एआई चिप बेचने पर विचार

Nano Banana 2 में क्या बदला?

  • इमेज क्वालिटी बेसिक 2K–4K स्टूडियो लेवल ।
  • टेक्स्ट सपोर्ट गड़बड़, गलत स्पेलिंग साफ और मल्टीलिंगुअल।
  • एडिटिंग कंट्रोल लिमिटेड प्रोफेशनल-ग्रेड।
  • डेटा इंटीग्रेशन नहीं Google Search से रियल-टाइम जानकारी।
  • प्रो वर्कफ्लो सपोर्ट कम 14 इमेज रेफरेंस तक।

यह नया वर्जन क्रिएटर्स, डिजाइनर्स और एड-एजेंसियों के लिए कहीं ज्यादा प्रोफेशनल और पावरफुल मानी जा रही है। 

ये भी पढ़े: Google Gemini: गूगल जेमिनी में आया नया इमेज वेरिफिकेशन फीचर, आसानी से पता चलेगा फोटो असली है या एआई से बनी


प्राइवेसी और फेक कंटेंट खतरे में
इस टेक्नोलॉजी के साथ सबसे बड़ा सवाल है कि क्या इससे डीपफेक और फेक न्यूज और तेजी से नहीं बढ़ेगी। क्योंकि Nano Banana 2 इतनी रियलिस्टिक इमेज बनाता है कि असली-नकली पहचानना चुनौती बन सकता है। इसके अलावा यूजर्स के अपलोड किए गए प्रॉम्ट और इमेज ट्रेनिंग में इस्तेमाल हो सकते है। हालांकि गूगल ने इसे रोकने के लिए SynthID वॉटरमार्क दिया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सिर्फ वॉटरमार्क भरोसेमंद दीवार नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed