सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   viral haircut machine ai fake videos social media trend reality check

Viral Video: सैलून बंद करवा देगी ये मशीन? 2 सकेंड में लोग बनवा रहे बाल! जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Mon, 24 Nov 2025 02:54 PM IST
सार

Hair Cutting Machine Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर बाल काटने वाली एक अनोखा मशीन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग एक कैप्सूल जैसी दिखने वाली मशीन में सिर डालते हैं और पलक झपकते ही नया स्टाइलिश हेयरकट पा लेते हैं। यह देखने में जादू जैसा लगता है। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो की सच्चाई।

विज्ञापन
viral haircut machine ai fake videos social media trend reality check
वायरल हो रहा हेयर कटिंग मशीन - फोटो : reyanshvlogs_/@RealZoya1
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक हैरतअंगेज वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब और एक्स तक, वीडियो क्लिप्स में लोग एक बड़ी-सी मशीन के भीतर अपना सिर डालते नजर आते हैं और बस दो-तीन सेकंड के बाद सिर बाहर निकालते ही एकदम परफेक्ट हेयरकट मिल जाता है। बताया जा रहा है कि ये मशीने दुबई और दिल्ली जैसे शहरों में लगाई गई है। ये वीडियो लाखों यूजर्स देख रहे हैं और हैरान हैं कि ये मशीन कैसे काम करती हैं और वो चाहें तो कैसे हेयर कटिंग करवा सकते हैं? कई लोगों का कहना है कि अब तो सैलून जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। तो चलिए जाते हैं यह मशीन कैसे काम करती है और कहां मिलेगी।
Trending Videos


यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट अपडेट करने के नाम पर बढ़ा साइबर फ्रॉड, फर्जी वेरिफिकेशन कॉल से बचें, ऐसे रहें सतर्क
विज्ञापन
विज्ञापन


सच का मशीन या धोखा?
इंटरनेट पर इस वीडियो को तो लोग खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन थोड़ा ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि ये सब बस आंखों का छलावा है। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो पूरी तरह फेक हैं। इन्हें एआई टूल्स के इस्तेमाल से बनाया गया है। दरअसल, आजकल लोग व्यूज और लाइक्स के लिए एआई की मदद से वायरल कंटेंट बनाने लगे हैं। इंटरनेट पर Vimeo, Sora AI और Veo समेत कई ऐसे टूल्स हैं जो बिल्कुल असली जैसे दिखने वाले वीडियो बना सकते हैं। तकनीक की जानकारी न रखने वाले लोग एआई जनरेटेड वीडियो को असली समझने की गलती कर बैठते हैं।
 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Rahul Nanda (@aikalaakari)



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Reyansh verma (@reyanshvlogs_)




यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस ट्रेंड पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं देखने लायक हैं। कुछ लोग इसे भविष्य की क्रांतिकारी तकनीक मान रहे हैं और सोचते हैं कि जल्द ही सैलून की लाइनें खत्म हो जाएंगी। वहीं, कईयों का कहना है कि अगर हेयर कटिंग के दौरान मशीन में कुछ गड़बड़ हो गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। टेक एक्सपर्ट्स और कंटेंट क्रिएटर्स इस मौके का फायदा उठाते हुए बता रहे हैं कि एआई कितनी आसानी से रियलिटी को मैनिपुलेट कर सकता है, जो डीपफेक की बढ़ती समस्या की ओर इशारा करता है।

यह भी पढ़ें: 2025 रहा इंटरनेट आउटेज का साल, Cloudfare से लेकर AWS तक सबसे बड़े आउटेज और उनकी वजह

हकीकत से कितना दूर है ये सपना?
फिलहाल बाजार में ऐसी कोई रोबोटिक हेयरकट मशीन मौजूद नहीं है जो सेकंडों में परफेक्ट स्टाइल दे सके। ये आइडिया भले ही रोमांचक लगे, लेकिन अभी इसका कोई वास्तविक प्रोटोटाइप भी नहीं बना है। एआई की प्रगति तेज है, लेकिन असल दुनिया में बाल काटने जैसी जटिल प्रक्रिया के लिए अभी कोई मशीन नहीं बनाया गया है। ये वायरल वीडियो दरअसल एआई की मदद से बनाया गया है, जो हमें सतर्क करता है कि ऑनलाइन कंटेंट पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए। अगर आप भी ऐसे वीडियो देखकर उत्साहित हो रहे हैं, तो याद रखें  ये सिर्फ मनोरंजन है, हकीकत नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed