Laptop mistakes: बेड पर लैपटॉप यूज करना पड़ सकता भारी, जानिए 5 खतरनाक गलतियां जो करा देंगी बड़ा खर्चा
Laptop mistakes: लैपटॉप एक नाजुक डिवाइस होती है। थोड़ी-सी लापरवाही आपको 5 से 25 हजार तक के रिपेयर बिल में फंसा सकती है। खासकर मदरबोर्ड और बैटरी के मामले में। चलिए जानते है कुछ ऐसी गलतियां, जिनसे बचकर आप अपना लैपटॉप का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
विस्तार
अगर आप भी बेड पर लैपटॉप चलाते हैं, उसे बंद करके तुरंत बैग में डाल देते हैं। घंटों चार्ज में लगाए रखते हैं या शटडाउन नहीं करते, तो आपका लैपटॉप कभी भी खराब हो सकता है। इन गलत आदतों से मदरबोर्ड, बैटरी, रैम और SSD तक डैमेज हो सकती हैं।
बेड पर लैपटॉप चलाना सबसे बड़ा नुकसान
कई लोग आराम से बेड पर या तकिए पर लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह लैपटॉप की लाइफ कम करने वाली सबसे खतरनाक आदत है। क्योंकि बेड की सतह एयर वेंट्स ब्लॉक कर देती है। हीट बाहर नहीं निकल पाती और प्रोसेसर ओवरहीट होकर मदरबोर्ड जला सकता है। इसलिए कभी भी बेड पर रखकर लैपटॉप नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।
समाधान: यदि बेड पर ही इस्तेमाल करना है तो हमेशा लैपटॉप स्टैंड या बेड टेबल का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े: Laptop 100% चार्ज रखना खतरनाक? Battery life बढ़ाने का आसान तरीका
सिर्फ लिड बंद कर देना
कई लोग महीनों तक लैपटॉप को सिर्फ स्लीप मोड में रखते हैं। इससे सिस्टम धीमा हाे जाता है। स्टोरेज ड्राइव करप्ट हो सकती है और प्रोसेसर लगातार पावर खाता रहता है। इसलिए रोज इस्तेमाल के बाद शटडाउन जरूर करें। सिर्फ तब ही लिड बंद करें जब कुछ देर बाद दोबारा इस्तेमाल करना हो।
ये भी पढ़े: Laptop Charging Guide: क्या लैपटॉप को हमेशा चार्जिंग पर रखना सुरक्षित है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाब
लगातार चार्जिंग पर लगाए रखना
अगर आपके लैपटॉप में Pass-through Charging तकनीक नहीं है, तो लगातार चार्जिंग पर लगाए रखना बैटरी को तेजी से खराब कर देता है। इसलिए अगर आपका लैपटॉप पुराना मॉडल है तो बेहतर होगा कि 20 प्रतिशत से कम होने पर चार्ज करें और 90-95 प्रतिशत पर चार्जर निकाल दें।
लैपटॉप पर भारी चीजें रख देना
लोग अक्सर लैपटॉप बंद करके उस पर किताबें, बैग या अन्य चीजें रख देते हैं। यह स्क्रीन के क्रैक या hinges टूटने की सबसे आम वजह है। लैपटॉप को हमेशा कवर में, क्लीन फ्लैट स्पेस पर या बिना वजन वाली जगह पर रखें।
ये भी पढ़े: Laptop 100% चार्ज रखना खतरनाक? Battery life बढ़ाने का आसान तरीका
सिर्फ लिड बंद कर देना