सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   The biggest tech outages of 2025 and what caused them

Internet Outage: 2025 रहा इंटरनेट आउटेज का साल, Cloudfare से लेकर AWS तक सबसे बड़े आउटेज और उनकी वजह

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुयश पांडेय Updated Mon, 24 Nov 2025 02:19 PM IST
सार

साल 2025 में दुनिया भर में कई बड़ी तकनीकी दिक्कतें (आउटेज) हुईं, जिनकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए। क्लाउडफेयर, AWS (अमेजन वेब सर्विसेज), माइक्रोसॉफ्ट, गूगल क्लाउड, जूम और कई दूसरी ऑनलाइन सेवाएं घंटों तक बंद रहीं। 

विज्ञापन
The biggest tech outages of 2025 and what caused them
क्लाउफ्लेयर - फोटो : Cloudflare
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2025 में दुनिया भर में कई बड़ी तकनीकी दिक्कतें (आउटेज) हुईं, जिनकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए। क्लाउडफेयर, AWS (अमेजन वेब सर्विसेज), माइक्रोसॉफ्ट, गूगल क्लाउड, जूम और कई दूसरी ऑनलाइन सेवाएं घंटों तक बंद रहीं। इन बड़ी खराबियों ने दुनिया की डिजिटल सिस्टम को हिला कर रख दिया। इसका असर सीधे बिजनेस, सरकारी काम और आम इंटरनेट यूजर्स पर पड़ा। क्लाउड सर्विस से लेकर कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म तक इन आउटेज के पीछे कई कारण रहे, जैसे DNS में समस्या, गलत सेटिंग्स, साइबर अटैक, खराब या फेल हुए सॉफ्टवेयर अपडेट आदि। यहां पर हम आपके लिए साल 2025 में हुए सबसे बड़े टेक आउटेजेस की लिस्ट लेकर आएं हैं-

Trending Videos

1. क्लाउडफेयर आउटेज

भारत और दुनियाभर में 18 नवंबर 2025 को भारतीय समयानुसार की शाम करीब 4:50 बजे क्लाउडफेयर में बड़ा तकनीकी समस्या आ गई। इसके कारण कई वेबसाइटें अचानक बंद हो गईं और लोगों को सिर्फ एरर पेज दिखने लगे। इस गड़बड़ी से स्पॉटिफाई, चैटजीपीटी और ट्रुथ सोशल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म भी प्रभावित हुए, जिससे लाखों यूजर्स परेशानी में पड़ गए। कुछ घंटों बाद सेवाएं धीरे-धीरे शुरू होने लगीं, लेकिन गुरुवार तक कई वेबसाइटें जो क्लाउडफेयर पर निर्भर थीं वो या तो बहुत धीमी चल रही थीं या फिर बिल्कुल खुल नहीं रही थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Nvidia: चीन को हाई-एंड चिप बेचने पर लगी रोक हटा सकता है यूएस, एनवीडिया कर रही है H200 एआई चिप बेचने पर विचार

The biggest tech outages of 2025 and what caused them
अमेजन वेब सर्विसेज - फोटो : Amazon

2. अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) आउटेज

अक्तूबर में AWS में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी हुई, जिसकी वजह से कई लोकप्रिय एप्स और वेबसाइटें कुछ समय के लिए बंद हो गईं। इसमें बैंकिंग सेवाएं, गेमिंग प्लेटफॉर्म और एंटरटेनमेंट एप्स भी शामिल थे। यह समस्या 20 अक्तूबर को दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुई और अगले दिन सुबह करीब 3:30 बजे ठीक हुई। इस आउटेज की सबसे बड़ी वजह DNS से जुड़ी दिक्कत थी, जिसकी वजह से AWS की महत्वपूर्ण डाटाबेस सेवा DynamoDB में समस्या आने लगी और कई ऑनलाइन सेवाओं पर असर पड़ा।

ये भी पढ़ें: Google Gemini: गूगल जेमिनी में आया नया इमेज वेरिफिकेशन फीचर, आसानी से पता चलेगा फोटो असली है या एआई से बनी

 

The biggest tech outages of 2025 and what caused them
माइक्रोसॉफ्ट - फोटो : Adobe Stock

3. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज

अक्तूबर में AWS की खराबी के कुछ दिन बाद माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं भी ठप हो गईं। इस ग्लोबल आउटेज की वजह से एज्योर क्लाउड, ऑफिस 365 और एक्सबॉक्स लाइव जैसे प्लेटफॉर्म प्रभावित हुए। समस्या 29 अक्तूबर को रात 9:30 बजे से शुरू हुई। इसकी वजह माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सिस्टम में किया गया एक कॉन्फिगरेशन बदलाव और DNS से जुड़ी दिक्कतें थीं।

ये भी पढ़ें: OpenAI: सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कर्मचारियों को भेजे मेमो में कह दी बड़ी बात, बोले- 'गूगल हाल में कमाल कर रहा है'

The biggest tech outages of 2025 and what caused them
गूगल क्लाउड - फोटो : Google Cloud

3. गूगल क्लाउड आउटेज

जून में गूगल क्लाउड में बड़ी खराबी आ गई, जिसकी वजह से गूगल, स्पॉटिफाई, स्नैपचैट और डिस्कॉर्ड जैसी कई मशहूर वेबसाइटें और एप्स कुछ समय के लिए बंद हो गईं। बाद में कंपनी ने माफी मांगते हुए बताया कि यह दिक्कत हाल ही में किए गए गलत अपडेट्स के कारण हुई थी।

ये भी पढ़ें: Google: सेल्सफोर्स साइबर हमले में गूगल का बड़ा दावा, हैकर्स के हाथ लगे 200 कंपनियों के डाटा

The biggest tech outages of 2025 and what caused them
जूम - फोटो : Zoom

4. जूम आउटेज

अप्रैल में वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म जूम में बड़ी खराबी आ गई। इसकी वजह से वेबसाइट नहीं खुल रही थी और वीडियो कॉल व एप की सेवाएं बंद हो गईं। रॉयटर्स के मुताबिक, Downdetector.com पर रात करीब 1:31 am तक करीब 67,280 लोगों ने शिकायत दर्ज की गई। यह समस्या इसलिए हुई क्योंकि जूम के डोमेन (zoom.us) में दिक्कत आ गई। इसके डोमेन रजिस्ट्रार मार्क मॉनिटर और गोडैडी रजिस्ट्री के बीच सर्वर कम्युनिकेशन में गलती हुई, जिसकी वजह से डोमेन थोड़ी देर के लिए बंद हो गया।

ये भी पढ़ें: Dashcam: क्या है डैशकैम और क्यों है ये आपकी गाड़ी के लिए बेहद जरूरी? नहीं लगवाया तो तुरंत लगावाएं

The biggest tech outages of 2025 and what caused them
कॉन्डुएंट - फोटो : Conduent

4. कॉन्डुएंट साइबरअटैक

जनवरी 2025 में कॉन्डुएंट नाम की एक कंपनी में बड़ी तकनीकी खराबी हुई। माना जा रहा है कि इसके पीछे साइबर हमला था। इसकी वजह से अमेरिका में चाइल्ड सपोर्ट और फूड असिस्टेंस जैसी सरकारी भुगतान सेवाएं रुक गईं। कंपनी की प्रवक्ता जीना पेज ने बताया कि 19 जनवरी को सेवाएं फिर शुरू हो गईं, लेकिन उन्होंने इसकी वजह पर ज्यादा कुछ नहीं बताया। कुछ महीने बाद, अप्रैल में, कॉन्डुएंट ने स्वीकार किया कि इस साइबर हमले में उसके क्लाइंट्स से जुड़े कई लोगों की निजी जानकारी चोरी हो गई।

The biggest tech outages of 2025 and what caused them
स्लैक - फोटो : Slack

5. स्लैक आउटेज

फरवरी में वर्क मैसेजिंग एप स्लैक में दिक्कत आ गई। इसकी वजह से दुनिया भर के यूजर्स को लॉगिन करने, मैसेज भेजने, चैनल खोलने और कनेक्शन बनाए रखने में परेशानी हुई। बाद में कंपनी ने कहा कि मैसेज, वर्कफ्लो, थ्रेड्स और बाकी API फीचर्स सहित सभी सेवाएं अब पूरी तरह ठीक कर दी गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed