{"_id":"6923fdd7f7dc85baf60a049d","slug":"voter-list-update-otp-scam-warning-how-to-stay-safe-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Scam: वोटर लिस्ट अपडेट करने के नाम पर बढ़ा साइबर फ्रॉड, फर्जी वेरिफिकेशन कॉल से बचें, ऐसे रहें सतर्क","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Scam: वोटर लिस्ट अपडेट करने के नाम पर बढ़ा साइबर फ्रॉड, फर्जी वेरिफिकेशन कॉल से बचें, ऐसे रहें सतर्क
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:13 PM IST
सार
Voter List Update Scam: देश में चल रही वोटर लिस्ट अपडेट प्रक्रिया पर अब साइबर ठगों की नजर पड़ गई है। वोटर लिस्ट अपडेट करने के नाम पर लोगों को साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। जानिए कैसे सावधान रहें।
विज्ञापन
वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के नाम पर चल रहा स्कैम
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
देशभर में इन दिनों इलेक्टोरल रोल अपडेट का काम तेजी से चल रहा है। इसी बीच साइबर अपराधियों ने भी इस आधिकारिक प्रक्रिया को हथियार बना लिया है। फर्जी अधिकारी बनकर वे लोगों को फोन कर रहे हैं और वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर OTP मांग रहे हैं। जबकि वास्तविक प्रक्रिया में OTP की कोई भूमिका ही नहीं है, ऐसे में इस तरह का कोई भी कॉल पूरी तरह फर्जी है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: 1995 में भारत आया इंटरनेट, लेकिन उससे पहले कैसे चल रहा था इसरो? जानिए देश की डिजिटल क्रांति का इतिहास
विज्ञापन
विज्ञापन
OTP की जरूरत क्यों नहीं पड़ती?
चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत बूथ लेवल ऑफिसर, यानी BLO घर-घर जाकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फॉर्म भरते हैं। वे आपके मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ी मूल जानकारी ही नोट करते हैं। इस पूरे ऑफलाइन प्रोसेस में OTP की जरूरत नहीं होती। न फोन पर ओटीपी भेजा जाता है और न ही किसी फॉर्म में भरने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि कोई आपको कॉल कर SIR वेरिफिकेशन के नाम पर OTP मांगता है, तो समझ लें कि वह स्कैमर है।
ई वोटर आईडी कार्ड
- फोटो : अमर उजाला
स्कैमर्स के चंगुल में ऐसे फंस रहे लोग
ताजा मामलों में ठग खुद को वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन अधिकारी बताकर फोन कर रहे हैं। वे लोगों को SIR फॉर्म अपडेट करने के नाम पर नंबर पर OTP भेजते है और फिर बताने को कहते हैं। लेकिन असलियत यह है कि यह OTP किसी बैंकिंग, वॉलेट, या डिजिटल सर्विस से जुड़ा होता है, जिसे वे आपके नाम पर कोई ट्रांजेक्शन या अकाउंट रिकवरी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आपकी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स या डिजिटल अकाउंट तक उनकी पहुंच बन जाती है।
यह भी पढ़ें: 42 साल पहले टेक वर्ल्ड के बादशाह ने देख लिया था भविष्य, अब जाकर सच हुई एक-एक बात
इस तरह बचें ऐसे फ्रॉड से
1. किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल में OTP की मांग की जाए चाहे वह कितनी भी आधिकारिक लगे उसे तुरंत नजरअंदाज करें।
2. SIR प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है। BLO सीधे आपके घर आएगा, न कि फोन या मैसेज के जरिए OTP मांगेगा।
3. “वोटर ID अपडेट”, “SIR verification”, “Election Commission alert” जैसे लिंक वाले मैसेज देखकर क्लिक न करें।
4. साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए किसी भी अनजान वेबसाइट या लिंक को खोलने और उसमें अपनी जानकारी दर्ज करने से बचें।
ताजा मामलों में ठग खुद को वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन अधिकारी बताकर फोन कर रहे हैं। वे लोगों को SIR फॉर्म अपडेट करने के नाम पर नंबर पर OTP भेजते है और फिर बताने को कहते हैं। लेकिन असलियत यह है कि यह OTP किसी बैंकिंग, वॉलेट, या डिजिटल सर्विस से जुड़ा होता है, जिसे वे आपके नाम पर कोई ट्रांजेक्शन या अकाउंट रिकवरी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आपकी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स या डिजिटल अकाउंट तक उनकी पहुंच बन जाती है।
यह भी पढ़ें: 42 साल पहले टेक वर्ल्ड के बादशाह ने देख लिया था भविष्य, अब जाकर सच हुई एक-एक बात
इस तरह बचें ऐसे फ्रॉड से
1. किसी भी कॉल, मैसेज या ईमेल में OTP की मांग की जाए चाहे वह कितनी भी आधिकारिक लगे उसे तुरंत नजरअंदाज करें।
2. SIR प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन है। BLO सीधे आपके घर आएगा, न कि फोन या मैसेज के जरिए OTP मांगेगा।
3. “वोटर ID अपडेट”, “SIR verification”, “Election Commission alert” जैसे लिंक वाले मैसेज देखकर क्लिक न करें।
4. साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए किसी भी अनजान वेबसाइट या लिंक को खोलने और उसमें अपनी जानकारी दर्ज करने से बचें।