{"_id":"69229ca19127c961de09753f","slug":"how-to-check-real-or-fake-iphone-tech-tips-2025-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: आपका नया iPhone असली है या नकली, कैसे पहचानें? जानें कुछ आसान तरीके","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: आपका नया iPhone असली है या नकली, कैसे पहचानें? जानें कुछ आसान तरीके
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:03 AM IST
सार
बाजार में iPhone की बढ़ती डिमांड के साथ नकली मॉडलों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। फेस्टिव सेल के दौरान कई लोग अनऑथराइज्ड स्टोर्स से फोन खरीदते समय ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपका iPhone असली है या नकली।
विज्ञापन
iPhone
- फोटो : Apple
विज्ञापन
विस्तार
भारत समेत दुनिया भर में iPhone की जबरदस्त लोकप्रियता है। यही वजह है कि बाजार में इसके नकली मॉडल भी बड़ी संख्या में मिलने लगे हैं, जो दिखने में असली iPhone जैसे लगते हैं। कई बार अनऑथराइज्ड दुकानों या लोकल रिपेयर मार्केट में लोग गलती से नकली फोन खरीद बैठते हैं, या रिपेयर के दौरान असली फोन की जगह नकली फोन पकड़ा दिया जाता है।
फेस्टिव सीजन की सेल शुरू होते ही इस तरह की शिकायतें और बढ़ने की संभावना रहती है। ऐसे में अगर आप नया iPhone खरीद रहे हैं, सेकंड हैंड ले रहे हैं या अपने मौजूदा iPhone की असलियत चेक करना चाहते हैं, तो ये आसान तरीके आपकी मदद करेंगे।
पैकेजिंग और एक्सेसरीज को ध्यान से जांचें
Apple अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में भी प्रीमियम क्वालिटी देता है। असली iPhone का बॉक्स मजबूत होता है, प्रिंट क्वालिटी बेहद साफ होती है और अंदर मौजूद केबल और एक्सेसरीज Apple के मानकों के मुताबिक होती हैं। अगर बॉक्स ढीला हो, प्रिंट फीका लगे या एक्सेसरीज संदिग्ध दिखें, तो हो सकता है कि जो आईफोन आप खरीद रहे हों वह नकली है।
सीरियल नंबर और IMEI से करें असलियत की पुष्टि
हर iPhone का एक यूनिक सीरियल नंबर और IMEI होता है, जो फोन के डब्बे में प्रिंट होता है।
चेक करने के लिए Apple की Check Coverage वेबसाइट पर सीरियल नंबर डालें।
वहां मॉडल, वारंटी और डिवाइस की अन्य जानकारी दिखेगी।
IMEI चेक करने के लिए फोन में *#06# डायल करें और इसे बॉक्स और SIM tray पर लिखे नंबर से मैच करें। तीनों नंबर एक जैसे होने चाहिए।
Trending Videos
फेस्टिव सीजन की सेल शुरू होते ही इस तरह की शिकायतें और बढ़ने की संभावना रहती है। ऐसे में अगर आप नया iPhone खरीद रहे हैं, सेकंड हैंड ले रहे हैं या अपने मौजूदा iPhone की असलियत चेक करना चाहते हैं, तो ये आसान तरीके आपकी मदद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैकेजिंग और एक्सेसरीज को ध्यान से जांचें
Apple अपने प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में भी प्रीमियम क्वालिटी देता है। असली iPhone का बॉक्स मजबूत होता है, प्रिंट क्वालिटी बेहद साफ होती है और अंदर मौजूद केबल और एक्सेसरीज Apple के मानकों के मुताबिक होती हैं। अगर बॉक्स ढीला हो, प्रिंट फीका लगे या एक्सेसरीज संदिग्ध दिखें, तो हो सकता है कि जो आईफोन आप खरीद रहे हों वह नकली है।
सीरियल नंबर और IMEI से करें असलियत की पुष्टि
हर iPhone का एक यूनिक सीरियल नंबर और IMEI होता है, जो फोन के डब्बे में प्रिंट होता है।
चेक करने के लिए Apple की Check Coverage वेबसाइट पर सीरियल नंबर डालें।
वहां मॉडल, वारंटी और डिवाइस की अन्य जानकारी दिखेगी।
IMEI चेक करने के लिए फोन में *#06# डायल करें और इसे बॉक्स और SIM tray पर लिखे नंबर से मैच करें। तीनों नंबर एक जैसे होने चाहिए।
iPhone
- फोटो : अमर उजाला
बिल्ड क्वालिटी पर दें ध्यान
सॉफ्टवेयर व फीचर्स से पहचाने असलियत
iPhone के सॉफ्टवेयर को चेक कर अलसी फोन का पता लगाना सबसे बड़ा और भरोसेमंद तरीका है। असली iPhone हमेशा iOS पर चलता है, जबकि नकली फोन Android आधारित iOS जैसा दिखने वाला इंटरफेस इस्तेमाल करते हैं।
कन्फ्यूजन हो तो सर्विस सेंटर जाएं
अगर आपको फोन में कोई भी गड़बड़ी लगे या आप 100% कन्फर्म होना चाहते हों, तो Apple के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर जाना सबसे सुरक्षित तरीका है। वहां एक्सपर्ट्स आपके iPhone की असलियत तुरंत बता देंगे।
- असली iPhone हाथ में लेने पर हमेशा ठोस और प्रीमियम फील देता है।
- बटन से क्लिक की आवाज आती है और वह मजबूत फील होता है।
- Apple लोगो बिल्कुल सेंटर में और स्मूथ होना चाहिए।
- स्क्रीन, वजन और मोटाई असली मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स से मैच करनी चाहिए।
- नकली मॉडलों में अक्सर ढीले बटन, गलत लोगो, खराब फिटिंग और रफ एजेज दिखाई देती हैं। चाहें तो आप माइक्रोस्कोप या मैग्निफाइंग ग्लास का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर व फीचर्स से पहचाने असलियत
iPhone के सॉफ्टवेयर को चेक कर अलसी फोन का पता लगाना सबसे बड़ा और भरोसेमंद तरीका है। असली iPhone हमेशा iOS पर चलता है, जबकि नकली फोन Android आधारित iOS जैसा दिखने वाला इंटरफेस इस्तेमाल करते हैं।
- इसे चेक करने के लिए Settings > General > Software Update में जाएं
- Siri को "Hey Siri" कहकर या पावर बटन दबाकर एक्टिव करने की कोशिश करें
- अगर Siri काम नहीं करे या अपडेट में iOS की जगह कुछ और दिखे, तो सावधान हो जाएं। आपका फोन नकली हो सकता है।
कन्फ्यूजन हो तो सर्विस सेंटर जाएं
अगर आपको फोन में कोई भी गड़बड़ी लगे या आप 100% कन्फर्म होना चाहते हों, तो Apple के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर जाना सबसे सुरक्षित तरीका है। वहां एक्सपर्ट्स आपके iPhone की असलियत तुरंत बता देंगे।