{"_id":"6926a2fdecf88336e70320f5","slug":"things-not-to-put-in-microwave-blast-risk-safety-guide-microwave-ke-andar-kya-nahin-rakhna-chahiye-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: इन चीजों को अंदर रखा तो बम की तरह फट सकता है Microwave ओवन, इस्तेमाल करने से पहले जान लें","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: इन चीजों को अंदर रखा तो बम की तरह फट सकता है Microwave ओवन, इस्तेमाल करने से पहले जान लें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:19 PM IST
सार
Microwave Oven Safety Tips: रसोई में माइक्रोवेव का इस्तेमाल आज आम हो चुका है, लेकिन कई लोग अनजाने में ऐसी चीजें भी इसमें रख देते हैं जो गंभीर हादसे का कारण बन सकती हैं। गलत सामान माइक्रोवेव में रखने से चिंगारी, आग या यहां तक कि ब्लास्ट का खतरा भी बढ़ जाता है।
विज्ञापन
माइक्रोवेव सेफ्टी टिप्स
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रसोई में माइक्रोवेव ओवन आज हर घर का जरूरी हिस्सा बन चुका है। मिनटों में खाना गर्म करने की सुविधा इसे बेहद लोकप्रिय बनाती है, लेकिन जरा-सी लापरवाही बड़ा हादसा भी खड़ा कर सकती है। कई बार लोग अनजाने में ऐसी चीजें माइक्रोवेव में रख देते हैं जो चिंगारी, धुआं या अचानक धमाके जैसी खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती हैं। माइक्रोवेव की गर्मी और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स कुछ वस्तुओं पर ऐसा असर डालती हैं कि वे फट सकती हैं या डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किन चीजों को माइक्रोवेव के अंदर कभी नहीं रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई
Microwave के अंदर किन चीजों को कभी न रखें
1. मेटल के बर्तन और फॉयल
स्टील, एल्युमिनियम, आयरन या किसी भी तरह की धातु माइक्रोवेव में स्पार्क पैदा करती है। फॉयल पेपर भी माइक्रोवेव की किरणों को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे चिंगारी उठ सकती है और डिवाइस में ब्लास्ट तक हो सकता है।
2. एयरटाइट या सील्ड कंटेनर
हवाबंद प्लास्टिक, ग्लास या स्टील कंटेनर के अंदर गर्म होने पर प्रेशर बढ़ता है। प्रेशर बढ़ने से कंटेनर माइक्रोवेव के अंदर फट सकता है, जिससे डिवाइस को नुकसान और चोट का खतरा होता है।
3. अंडा (Egg)
छिलके के साथ कच्चा या उबला अंडा पूरा का पूरा माइक्रोवेव में रखना बेहद खतरनाक है। इसके अंदर की नमी भाप बनकर प्रेशर तैयार करती है और कुछ ही सेकंड में अंडा फट सकता है, जो छोटे ब्लास्ट जैसा असर छोड़ता है।
यह भी पढ़ें: सावधान! फर्जी Aadhar और PAN बना रहा है गूगल का नया टूल, एक्सपर्ट भी हुए हैरान
4. मिर्च (Whole Chillies)
हरी या सूखी मिर्च माइक्रोवेव में रखने से कैप्सेसिन हवा में फैलता है। इससे निकलने वाला धुआं आंखों में जलन पैदा कर सकता है। कई बार ज्यादा तापमान में यह चिंगारी भी पैदा कर देती है।
5. बिना माइक्रोवेव-सेफ कंटेनर
सस्ता प्लास्टिक पिघलकर खाने में केमिकल मिला सकता है या आग भी लगा सकता है। हमेशा Microwave-Safe और Food Grade मार्क वाले कंटेनर ही इस्तेमाल करें।
6. खाली माइक्रोवेव चलाना
खाली माइक्रोवेव चलाना खतरनाक होता है। ऐसा करने पर माइक्रोवेव को अवशोषित करने वाला कोई सामान नहीं होता, जिससे वे खुद मशीन पर रिफ्लेक्ट होकर स्पार्क और नुकसान का कारण बनती हैं।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: क्या Fast Charging सच में बिगाड़ देती है फोन की Battery? जानिए पूरी सच्चाई
विज्ञापन
विज्ञापन
Microwave के अंदर किन चीजों को कभी न रखें
1. मेटल के बर्तन और फॉयल
स्टील, एल्युमिनियम, आयरन या किसी भी तरह की धातु माइक्रोवेव में स्पार्क पैदा करती है। फॉयल पेपर भी माइक्रोवेव की किरणों को रिफ्लेक्ट करता है, जिससे चिंगारी उठ सकती है और डिवाइस में ब्लास्ट तक हो सकता है।
2. एयरटाइट या सील्ड कंटेनर
हवाबंद प्लास्टिक, ग्लास या स्टील कंटेनर के अंदर गर्म होने पर प्रेशर बढ़ता है। प्रेशर बढ़ने से कंटेनर माइक्रोवेव के अंदर फट सकता है, जिससे डिवाइस को नुकसान और चोट का खतरा होता है।
3. अंडा (Egg)
छिलके के साथ कच्चा या उबला अंडा पूरा का पूरा माइक्रोवेव में रखना बेहद खतरनाक है। इसके अंदर की नमी भाप बनकर प्रेशर तैयार करती है और कुछ ही सेकंड में अंडा फट सकता है, जो छोटे ब्लास्ट जैसा असर छोड़ता है।
यह भी पढ़ें: सावधान! फर्जी Aadhar और PAN बना रहा है गूगल का नया टूल, एक्सपर्ट भी हुए हैरान
4. मिर्च (Whole Chillies)
हरी या सूखी मिर्च माइक्रोवेव में रखने से कैप्सेसिन हवा में फैलता है। इससे निकलने वाला धुआं आंखों में जलन पैदा कर सकता है। कई बार ज्यादा तापमान में यह चिंगारी भी पैदा कर देती है।
5. बिना माइक्रोवेव-सेफ कंटेनर
सस्ता प्लास्टिक पिघलकर खाने में केमिकल मिला सकता है या आग भी लगा सकता है। हमेशा Microwave-Safe और Food Grade मार्क वाले कंटेनर ही इस्तेमाल करें।
6. खाली माइक्रोवेव चलाना
खाली माइक्रोवेव चलाना खतरनाक होता है। ऐसा करने पर माइक्रोवेव को अवशोषित करने वाला कोई सामान नहीं होता, जिससे वे खुद मशीन पर रिफ्लेक्ट होकर स्पार्क और नुकसान का कारण बनती हैं।