{"_id":"665974ae720f27fc0d0f35aa","slug":"ac-tips-and-tricks-never-do-these-mistake-otherwise-your-ac-could-blast-2024-05-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"AC Tips: कहीं आपके एसी में भी न लग जाए आग, सुरक्षा के लिए जरूर जान लें ये बातें","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
AC Tips: कहीं आपके एसी में भी न लग जाए आग, सुरक्षा के लिए जरूर जान लें ये बातें
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 31 May 2024 12:46 PM IST
AC Tips: देश के कई शहरों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के उपायों को अपना रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर अपने घरों में एसी को लगवा रहे हैं। इस कारण गर्मी के इस सीजन में एसी का उपयोग काफी बढ़ गया है। अगर आप भी अपने घरों में एसी का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए वरना आपके एसी में भी आग लग सकती है। एसी में आग लगने के मामले लगातार सामने निकलकर आते रहे हैं।
इस कारण एसी का उपयोग करने के साथ-साथ उसका ध्यान रखना भी जरूरी है। एसी के उपकरण में आने वाली छोटी दिक्कत भी आपके बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान न रखने पर आपके एसी में आग लग सकती है।
Trending Videos
2 of 5
AC
- फोटो : Istock
आपको एयर फिल्टर की सफाई निश्चित समय पर करते रहनी चाहिए। इसके अलावा आपको उसे एक निश्चित समय पर बदल भी देना चाहिए। एयर फिल्टर के भरे रहने की वजह से हवा ठीक तरह से प्रवाहित नहीं हो पाती है। इस कारण एसी काफी गर्म हो जाता है और उसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
AC
- फोटो : Istock
आपको अपने आउटडोर एसी यूनिट की साफ-सफाई भी समय-समय पर करते रहनी चाहिए। इसके अलावा आउटडोर एसी यूनिट के ऊपर शेड भी लगाना चाहिए। टेक्नीशियन के मुताबिक अगर आप अपने घर में लगातार लंबे समय तक एसी का उपयोग करते हैं, तो आपको इसे बीच-बीच में 9 से 10 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए।
4 of 5
AC
- फोटो : Istock
एसी को लगातार लंबे समय तक चलाने से वह काफी गर्म हो जाता है, जिसकी वजह से उसमें आग लगने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि गर्मी के सीजन में एसी में लगा कंप्रेसर जल्दी गर्म हो जाता है। वहीं अगर आप इसे लगातार बिना बंद किए इस्तेमाल करते हैं, तो यह ओवरहीट हो सकता है।
विज्ञापन
5 of 5
AC
- फोटो : Istock
अगर आप चाहते हैं कि आपके एसी में किसी भी तरह की दिक्कत न आए तो आपको समय-समय पर उसकी सर्विसिंग कराते रहनी चाहिए। इसके अलावा आपको कभी भी एक्स्टेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल एसी चलाने के लिए नहीं करना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।