PM Kisan Samman Nidhi Yojana 17th Installment: देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की कुल 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। 16वीं किस्त को जारी हुए तीन महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस कारण देश के किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारत सरकार कब तक इस योजना की 17वीं किस्त को जारी कर सकती है।
PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है 17वीं किस्त, जानिए किन किसानों के खाते में इस बार नहीं आएंगे पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को लोकसभा चुनावों के परिणाम जारी होने के बाद जून या जुलाई महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई एलान नहीं किया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है। इस कारण वे किसान जिन्होंने अभी तक स्कीम में ई-केवाईसी नहीं कराई है उनको अगली आने वाली 17वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Kisan Yojana: क्या पिता और बेटे दोनों योजना में आवेदन करके ले सकते हैं 17वीं किस्त का लाभ? जानिए डिटेल्स
वहीं जिन किसानों ने अभी तक स्कीम में भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है उनके खाते में भी अगली आने वाली 17वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे। ऐसे में लाभ पाने के लिए आपको जल्द से जल्द योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करा लेना चाहिए।
इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज की थी उनके खाते में भी 17वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे। इस कारण आपको जल्द से जल्द इन त्रुटियों को ठीक करा लेना चाहिए।
Lakhpati Didi Yojana: बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख रुपये तक का लोन, जानिए क्या है लखपति दीदी योजना