ATM Card Cash Withdrawal Rules: आपका बैंक में खाता तो होगा ही? जब आप बैंक में खाता खुलवाते हैं, तो इसके बाद आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। जैसे- चेकबुक, दरअसल, इसके जरिए आप किसी को भी बिना कैश दिए भुगतान कर सकते हैं। चेक पर खाताधारक की जानकारी होती है और जिस व्यक्ति को चेक दिया जाता है उसकी भरी जाती है। इसके बाद बैंक जाकर इस चेक से पेमेंट प्राप्त की जा सकती है। पर डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड में ऐसा नहीं है, क्योंकि इसमें आपको कार्ड लेकर एटीएम मशीन पर जाना है और फिर आप पैसे निकाल सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि क्या मृत व्यक्ति के एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं? क्या ऐसा करना गलत तो नहीं? कहीं ऐसा करने वाले व्यक्ति को जेल तो नहीं हो सकती? तो चलिए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6607da947dd9bcec4f063d31","slug":"atm-card-cash-withdrawal-rules-can-i-withdraw-money-from-the-atm-card-of-a-deceased-person-2024-03-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सावधान: कभी न निकालें मृत व्यक्ति के एटीएम कार्ड से पैसे, वरना जाना पड़ सकता है जेल","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
सावधान: कभी न निकालें मृत व्यक्ति के एटीएम कार्ड से पैसे, वरना जाना पड़ सकता है जेल
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 30 Mar 2024 02:58 PM IST
विज्ञापन
मृत व्यक्ति के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का क्या नियम है?
- फोटो : istock
Trending Videos
मृत व्यक्ति के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का क्या नियम है?
- फोटो : istock
क्या होता है?
- आमतौर पर देखने में आता है कि जब किसी के परिवार में किसी का निधन हो जाता है, तो परिवार के लोग ही उसके एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। पर आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है कि नियमों के हिसाब से ऐसा करना गैरकानूनी है। यहां तक कि नॉमिनी भी बिना बैंक को सूचना दिए खाते से पैसे नहीं निकाल सकता है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपको सजा तक हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृत व्यक्ति के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का क्या नियम है?
- फोटो : istock
नियम जान लें
- आपके परिवार में अगर किसी का निधन हुआ है और आपको उसके बैंक खाते से पैसे निकालने हैं, तो इसके लिए नियम जानना जरूरी है। नियम के हिसाब से मृत व्यक्ति की सारी संपत्ति अपने नाम पर ट्रांसफर करवाने के बाद ही आप पैसे निकाल सकते हैं। वहीं, इसकी जानकारी आपको पहले बैंक को देनी होती है।
मृत व्यक्ति के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का क्या नियम है?
- फोटो : istock
- दूसरी तरफ अगर मृत व्यक्ति के बैंक खाते में नॉमिनी है, तो उसे भी बैंक को जानकारी देनी होती है। वहीं, एक से ज्यादा नॉमिनी होने की स्थिति में बैंक को सहमित पत्र दिखाना होता है, जिसके बाद ही आप मृत व्यक्ति के बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं।
विज्ञापन
मृत व्यक्ति के एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का क्या नियम है?
- फोटो : istock
- अगर आप मृत व्यक्ति के बैंक खाते में नॉमिनी हैं, तो आपको एक फॉर्म भरना होता है जिससे आप खाते में जमा पैसों पर क्लेम कर पाते हैं। फॉर्म के साथ में आपको मृतक की पासबुक, खाते का टीडीआर, चेकबुक, डेथ सर्टिफिकेट के अलावा अपना आधार और पैन कार्ड भी लगाना होता है। फिर बैंक सारी चीजें वेरिफाई करता है और जांच सही पाए जाने के बाद आप मृत व्यक्ति के बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं।