Ayushman Card Eligibility: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं में से शायद आप बेहद कम को ही जानते हों? ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार एक दो नहीं बल्कि काफी ज्यादा संख्या में योजनाएं चला रही है। लगभग हर वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चल रही हैं। इन्हीं में से एक योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना है, जिसके अंतर्गत लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं, तो पहले ही अपनी पात्रता चेक कर लें। वरना आपका आवेदन रद्द हो सकता है। तो चलिए जानते हैं आप ये कैसे चेक कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में पात्रता सूची के बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6607c08a346b5a40f805d32d","slug":"ayushman-bharat-yojana-how-to-check-your-eligibility-criteria-for-aby-2024-03-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले पहले ही चेक कर लें अपनी पात्रता, वरना रद्द हो सकता है आवेदन","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले पहले ही चेक कर लें अपनी पात्रता, वरना रद्द हो सकता है आवेदन
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Sat, 30 Mar 2024 01:06 PM IST
विज्ञापन
Ayushman Bharat Yojana:आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन लोग पात्र हैं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
Ayushman Bharat Yojana:आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन लोग पात्र हैं?
- फोटो : istock
क्या लाभ मिलता है लाभर्थियों को?
- जब आप इस आयुष्मान भारत योजना से जुड़ते हैं, तो आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिलता है। दरअसल, लाभार्थी को अपना आयुष्मान कार्ड लेकर सूचीबद्ध अस्पताल में जाना होता है। जहां पर उसका पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Ayushman Bharat Yojana:आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन लोग पात्र हैं?
- फोटो : istock
ऐसे कर सकते हैं आवेदन:-
- आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होता है
- जहां पर आपकी पात्रता चेक होती है और फिर आपके दस्तावेज भी वेरिफाई किए जाते हैं
- ये दोनों चीजें ठीक पाई जाने के बाद आवेदन कर दिया जाता है।
Ayushman Bharat Yojana:आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन लोग पात्र हैं?
- फोटो : istock
कौन है योजना के लिए पात्र?
अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो पहले जान लें कि कौन लोग इस योजना के लिए पात्र माने जाते हैं। पात्रता सूची के मुताबिक, जो लोग पात्र हैं वो हैं...
- जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
- जो लोग निराश्रित या फिर आदिवासी हैं
विज्ञापन
Ayushman Bharat Yojana:आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन लोग पात्र हैं?
- फोटो : pixabay
- जिसके परिवार में कोई दिव्यांग है आदि ये लोग पात्र होते हैं
- जो लोग अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं
- जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं
- जो लोग दिहाड़ी मजदूरी करते हैं आदि।