सब्सक्राइब करें

Bank Locker: अगर आप भी ले रहे हैं बैंक लॉकर तो पहले ये जरूरी बातें जान लें, वरना बाद में हो सकती हैं दिक्कतें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Fri, 13 May 2022 12:01 PM IST
विज्ञापन
Bank Locker New Rules 2022 Know These Things Before Taking bank Locker In Hindi
बैंक लॉकर लेते समय किन बातों का ध्यान रखें - फोटो : istock

अपनी आजीविका चलाने के लिए लोग काम करते हैं। कोई नौकरी करता है, तो कोई बिजनेस करता है ताकि उन्हें पैसे की कोई दिक्कत न हो। लोग अपनी कमाई में से जहां आज पर कुछ पैसे खर्च करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वो इस पैसे को अपने भविष्य के लिए भी सुरक्षित रखते हैं। इस बचे हुए पैसे को लोग अपने बैंक खाते में रखते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें लोग संभालकर रखते हैं। जैसे- ज्वेलरी, कीमती सामान और प्रॉपर्टी के पेपर्स आदि। ऐसे में लोग इन्हें घर में रखने से डरते हैं, तो इसके लिए वो बैंक की मदद लेते हैं यानी लॉकर सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप पहली बार लॉकर की सुविधा लेने जा रहे हैं, तो इससे पहले आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए ताकि बाद में दिक्कतें न हो। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बैंक में लॉकर सुविधा लेने से पहले किन बातों को जान लेना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
Bank Locker New Rules 2022 Know These Things Before Taking bank Locker In Hindi
बैंक लॉकर लेते समय किन बातों का ध्यान रखें - फोटो : istock

कौन ले सकता है लॉकर?

  • बैंक अपने ग्राहकों को लॉकर सुविधा देता है। वहीं, अगर आरबीआई के नियमों की मानें तो कोई भी ग्राहक बिना बैंक में खाता खुलवाए भी लॉकर की सुविधा ले सकता है। लेकिन कई बैंक लोगों से लॉकर के किराए और अन्य शुल्क के सिक्योरिट चार्ज बताकर लोगों को परेशान करने का काम करते हैं और उनसे बिना उनके बैंक में खाता खुलवाए लॉकर देने में भी आनाकानी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bank Locker New Rules 2022 Know These Things Before Taking bank Locker In Hindi
बैंक लॉकर लेते समय किन बातों का ध्यान रखें - फोटो : istock

क्या है नियम?

  • नियमों के मुताबिक, अगर आपको किसी बैंक में लॉकर लेना है तो इसके लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए।
  • आप एक रेंटल एग्रीमेंट बनवाकर बैंक में लॉकर ले सकते हैं।
  • वहीं, लॉकर के साइज के हिसाब से इसका किराया देना होता है।
Bank Locker New Rules 2022 Know These Things Before Taking bank Locker In Hindi
बैंक लॉकर लेते समय किन बातों का ध्यान रखें - फोटो : istock

बंद कैसे कराएं?

  • अगर आप बैंक में लॉकर की सुविधा ले रहे हैं, तो आपको इसमें नॉमिनी बनाना जरूरी होता है। अगर ग्राहक की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है, तो एक प्रोसेस को फॉलो करने के बाद नॉमिनी को लॉकर की जिम्मेदारी दे दी जाती है। इसके अलावा अगर आप लॉकर को कभी बंद करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लॉकर खाली करना होगा, पूरा किराया देना होगा, बैंक को लॉकर की चाबी सौंपनी पड़ेगी और तब जाकर आप इसे बंद करवा सकते हैं।
विज्ञापन
Bank Locker New Rules 2022 Know These Things Before Taking bank Locker In Hindi
बैंक लॉकर लेते समय किन बातों का ध्यान रखें - फोटो : istock

कितना सुरक्षित होता है लॉकर?

  • बात अगर लॉकर के सेफ होने की करें, तो ये बैंक जितना ही सुरक्षित होता है। हालांकि, बैंक में लूट होने की स्थिति में आपका लॉकर सुरक्षित नहीं रह सकता है। लेकिन घर से ज्यादा सुरक्षित बैंक में ये लॉकर होता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed