जब हम स्कूल से पास होते हैं, तो हमें मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट तक मिलता है। ये दस्तावेज हमारे आगे तक काम आते हैं, क्योंकि कॉलेज में दाखिला लेने के बाद भी नौकरी करने के लिए या कोई कोर्स करने के लिए ये जरूरी चाहिए होते हैं। लेकिन कई बार कुछ बच्चों के ये गुम हो जाते हैं या खराब हो जाते हैं। ऐसे में छात्र परेशान होने लगते हैं, लेकिन आपको घबराना नहीं है बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन इन डुप्लीकेट दस्तावेजों को मंगवा सकते हैं। दरअसल, सीबीएसई ने छात्रों को बेहद लंबी प्रक्रिया की जगह पर अब ऑनलाइन ही डुप्लीकेट मार्कशीट जैसे अन्य दस्तावेज मंगवाने की सुविधा दी है। इसके लिए सीबीएसई की तरफ से 'डुप्लीकेट एकेडमिक डॉक्युमेंट सिस्टम' यानी डीएडीएस नाम का एक पोर्टल बनाया गया। अगर आप भी अपने दस्तावेजों की डुप्लीकेट कॉपी मंगवाना चाहते हैं, तो आप घर बैठे एक छोटा सा चार्ज देकर इन्हें मंगवा सकते हैं। तो चलिए आपको बातते हैं कि आप इन्हें कैसे मंगवा सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"6288cc90e349ce7faf4c80ff","slug":"cbse-marksheet-how-to-apply-for-duplicate-cbse-marksheet-and-certificate-online","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"CBSE Marksheet: गुम हो गई है मार्कशीट या सर्टिफिकेट, तो घर बैठे ऐसे मंगवा सकते हैं डुप्लीकेट कॉपी, ये रहा तरीका","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
CBSE Marksheet: गुम हो गई है मार्कशीट या सर्टिफिकेट, तो घर बैठे ऐसे मंगवा सकते हैं डुप्लीकेट कॉपी, ये रहा तरीका
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 23 May 2022 09:09 AM IST
विज्ञापन
सीबीएसई की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन मंगवाने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
Trending Videos
सीबीएसई की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन मंगवाने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
ऐसे मंगवा सकते हैं डुप्लीकेट मार्कशीट:-
स्टेप 1
- अगर आप सीबीएसई बोर्ड से पास हुए छात्र/छात्रा हैं और आपकी मार्कशीट गुम हो गई है, तो ऐसे में आपको अपनी डुप्लीकेट मार्कशीट मंगवाने के लिए सबसे पहले सीबीएसई के इन हाउस पोर्टल DADS https://cbseit.in/cbse/web/dads/home.aspx पर जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीबीएसई की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन मंगवाने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
स्टेप 2
- जैसे ही आप यहां पर जाएंगे, तो आपको 'कंटिन्यू' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे। इसमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं, लेकिन डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आपको 'प्रीटेंड डॉक्यूमेंट' वाला विकल्प चुनना है।
सीबीएसई की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन मंगवाने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
स्टेप 3
- इसके बाद आपको अपनी क्लास चुननी है, अपना रोल नंबर बताना है, अपने पास होने का साल, अपना पूरा नाम और अपने पिता का पूरा नाम लिखकर सर्च पर क्लिक करना है।
विज्ञापन
सीबीएसई की डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन मंगवाने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
स्टेप 4
- अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा। यहां अपना पता चुनना है, अपना मोबाइल नंबर और दस्तावेज भेजने का मोड चुनना है।