एक समय था जब था जेब या पर्स में पैसे रख कर बाहर निकलना सुरक्षित नहीं होता था। जेबकतरे इतनी सफाई से लोगों के पैसे उड़ा देते थे कि उनको पता भी नहीं चलता था। इसी वजह से लोग अपने पास कम कैश रखना पसंद करते हैं। जब भी उनको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती है तुरंत एटीएम पहुंच जाते हैं और कैश निकाल लेते हैं, या फिर ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं। हालांकि कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों में ज्यादातर लोग अपना सारा काम ऑनलाइन करने लगे हैं। पढ़ाई, शॉपिंग या फिर ऑफिस का काम हो लोग अपना ज्यादातर काम स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए करने लगे हैं। ऐसे में ठगों ने भी अपने लूट का तरीका बदल दिया है। अब जालसाज ऑनलइन तरीके से आपकी मेहनत की कमाई उड़ा रहे हैं। अब साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आजकल अपराधी लोगों को फर्जी स्कीम्स के झांसे में फंसा रहे हैं। जालसाज किसी स्कीम के बारे में में बता कर गारंटीड और ज्यादा रिटर्न देने का दावा करते हैं। इन्हें पॉन्जी स्कीम (Ponzi scheme) कहा जाता है। आइए जानते हैं इससे बचने का तरीका क्या है...
{"_id":"61ee600e4dc0167f062d3bf6","slug":"cyber-fraud-safety-tips-beware-of-fake-schemes-otherwise-your-bank-account-will-be-empty","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fake Scheme: ज्यादा रिटर्न देने वाली फर्जी स्कीम से रहें सावधान, वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Fake Scheme: ज्यादा रिटर्न देने वाली फर्जी स्कीम से रहें सावधान, वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आशिकी पटेल
Updated Mon, 24 Jan 2022 05:43 PM IST
विज्ञापन
फर्जी स्कीम के चक्कर में पैसा गंवाने से पहले हो जाएं सतर्क
- फोटो : iStock
Trending Videos
फर्जी स्कीम के चक्कर में पैसा गंवाने से पहले हो जाएं सतर्क
- फोटो : iStock
जानिए क्या है बचने का तरीका?
- सबसे पहले तो ऐसे किसी भी झूठे दावों से सावधान रहें, जिनमें औसत से ज्यादा रिटर्न के साथ गारंटीड निवेश का दावा किया जा रहा हो। इस बात को सुनिश्चित करें कि आपको डिटेल में लिखित जानकारी मिले, जिसमें निवेश की सभी जानकारियां हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : पिक्साबे
- साथ ही निवेश के प्रमोटर से संपर्क करें और उनके बैकग्राउंड के बारे अच्छे से पता करें। ये जरूर देखें कि क्या सिक्योरिटीज बेचने के लिए उनके पास लाइसेंस मौजूद है।
hh
- फोटो : istock
- बिना दफ्तर वाली निवेश कंपनियों से सतर्क रहें। साथ ही किसी अनजान ईमेल जिसमें निवेश, नौकरी के ऑफर या निजी जानकारी की रिक्वेस्ट की गई है, तो जवाब नहीं दें।
विज्ञापन
Online Fraud
- फोटो : istock
- इसके अलावा जो निवेश आपको समझ नहीं आ रहा है, तो उसे नजरअंदाज कर दें। साथ ही जल्दी अमीर बनाने वाले ऑफर्स से सावधान रहें।