रेल से यात्रा करने का मजा ही कुछ और है, लेकिन ये मजा तब किरकिरा हो जाता है जब आपको आसपास की कुछ चीजें परेशान करने लगें। कई बार ट्रेन से यात्रा के दौरान रात में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो आपकी नींद और यात्रा के आनंद दोनों को खराब कर देती है। जैसे रात में 10 बजे के बाद कई लोग लाइट ऑन रखते हैं, फोन पर जोर-जोर से बात करते हैं, तेज आवाज में संगीत सुनते हैं या फिर आपस में तेज आवाज में बात करते हैं, जिससे सह यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खुशी की बात ये है कि अब ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इन बातों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ नियम लागू किए हैं। इसके तहत आपको इन समस्याओं से राहत मिलेगी। वहीं नियम तोड़ने वाले के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा, तो आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में...
{"_id":"61ee75cd435e1f390952cc34","slug":"railway-new-guidelines-regarding-night-travel-know-all-details-about-this","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Indian Railways Rules: रात में करने जा रहे हैं ट्रेन यात्रा, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना हो सकती है कार्रवाई","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Indian Railways Rules: रात में करने जा रहे हैं ट्रेन यात्रा, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना हो सकती है कार्रवाई
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Mon, 24 Jan 2022 05:39 PM IST
विज्ञापन
रात में सफर को लेकर रेलवे ने दिए दिशा-निर्देश
- फोटो : पीटीआई
Trending Videos
रात में सफर को लेकर रेलवे ने दिए दिशा-निर्देश
- फोटो : istock
रेलवे ने दिए ये दिशा-निर्देश
- रेलवे द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब कोई भी यात्री देर रात तेज आवाज में फोन पर बात नहीं करेगा या तेज आवाज में म्यूजिक नहीं सुनेगा। इससे साथी यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रात में सफर को लेकर रेलवे ने दिए दिशा-निर्देश
- फोटो : istock
- इसके अलावा कई बार देखा जाता है ग्रुप में चलने वाले यात्री ट्रेन में देर रात तक बात-चीत करते हैं। ऐसे में सहयात्री की शिकायत के आधार पर उन पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं नाइट लैंप के अलावा सभी लाइटें रात में बंद करनी होंगी।
रात में सफर को लेकर रेलवे ने दिए दिशा-निर्देश
- फोटो : iStock
- साथ ही टीटीई जैसे चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ के जवान, कैटरिंग स्टाफ, इलेक्ट्रीशियन और मेंटेनेंस स्टाफ रात में अपना काम बेहद शांतिपूर्वक तरीके से करेंगे, जिससे लोगों को परेशानी न होने पाए। वहीं ये कर्मचारी 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, विकलांगों व अविवाहित महिलाओं की सहायता भी करेंगे।
विज्ञापन
रात में सफर को लेकर रेलवे ने दिए दिशा-निर्देश
- फोटो : iStock
- रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने इसके लिए एक विशेष अभियान भी शुरू किया है, जिसमें ऑनबोर्ड रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों को शिष्टाचार का पालन करने और इन सभी बातों के ध्यान में रखने की सलाह दी है, ताकि उन्हें और उनके सहयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े।