दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। होली के मौके पर दिल्ली सरकार राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने जा रही है। इसके अंतर्गत होली और दिवाली के मौके पर लाभार्थी परिवारों को एक एक मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने की योजना को लेकर कैबिनेट से मंजूरी भी मिल चुकी है। सरकार ने इस योजना के लिए करीब 300 करोड़ रुपये बजट को तय किया है। इसको लेकर सरकार में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी वादा किया था। दिल्ली में बीजेपी सरकार को एक साल होने जा रहे हैं। ऐसे में इस योजना को लागू किए जाने का एलान किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत पहला मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर होली के मौके पर दिया जाएगा।
Free LPG Gas Cylinder दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेखा गुप्ता देंगी इन लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर
दिल्ली सरकार गरीब परिवारों को होली के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने जा रही है। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से -
किन लोगों को सरकार देगी मुफ्त गैस सिलेंडर?
दिल्ली सरकार इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ही इसका लाभ देगी। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के पास राशन कार्ड का होना जरूरी है। इसके अलावा वे पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत गरीब श्रेणी में आते हों।
Gold Price: 1.5 लाख पार हुआ सोना, क्या गोल्ड खरीदना इस समय सही रहेगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय दिल्ली में करीब 17.18 लाख राशन कार्ड धारक हैं। योजना के शुरुआती दौर में इन्हीं लोगों को इस स्कीम के साथ जोड़ा जाएगा। अगर आपका नाम राशन कार्ड सिस्टम में सही से है तो आपको इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ज्यादा दौड़भाग नहीं करनी होगी।
Investment Tips: 5 हजार रुपये का निवेश करिए, इतने वर्षों में इकट्ठा हो सकते हैं 1.41 करोड़ रुपये
इस योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थियों को गैस सिलेंडर सीधे नहीं देगी बल्कि इसे खरीदने के लिए उन्हें पैसे दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होली और दिवाली के मौके पर एक सिलेंडर की कीमत के बराबर पैसे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे।
Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार 1 लाख रुपये देने की बना रही योजना
स्कीम का लाभ मिलने के बाद लाभार्थी परिवार नजदीकी गैस एजेंसी से सिलेंडर को खरीद सकेंगे। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
Smartphone Tips: आपका स्मार्टफोन हो रहा स्लो चार्ज, फोन की सेटिंग में करें ये बदलाव समस्या हो सकती है हल