{"_id":"697077a5b220f6ca8b0599bb","slug":"online-safety-tips-settings-to-change-before-giving-phone-to-kids-to-filter-content-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Child Digital Safety: बच्चों को मोबाइल देने से पहले बदल लें ये जरूरी सेटिंग्स, तभी दिखेगा सुरक्षित कंटेंट","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Child Digital Safety: बच्चों को मोबाइल देने से पहले बदल लें ये जरूरी सेटिंग्स, तभी दिखेगा सुरक्षित कंटेंट
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:20 PM IST
सार
Online Safety Tips: अगर आपका बच्चा भी मोबाइल देखता है तो उसके हाथ में फोन देने से पहले मोबाइल की कुछ सेटिंग्स बदल दें। इससे मोबाइल का कंटेट फिल्टर होकर उसे दिखेगा।
विज्ञापन
बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले बदल दें ये सेटिंग्स
- फोटो : अमर उजाला
Settings to Change Before Giving Phone to Kids Online Safety Tips: आज के डिजिटल युग में बच्चे मोबाइल और इंटरनेट पर बहुत समय बिताते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल के इस्तेमाल से उन्हें पढ़ने से लेकर सीखने और मनोरंजन का अवसर मिलता है।, पर, क्या आप जानते हैं कि इसी मोबाइल के इस्तेमाल से ही उन तक अश्लील और हानिकारक सामग्री पहुंचती है।
Trending Videos
बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले बदल दें ये सेटिंग्स
- फोटो : FreePik
फिल्टर करें सेट
- सबसे पहले मोबाइल में कंटेंट फिल्टर सेट करना जरूरी है।
- इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर सिक्योरिटी, प्राइवेसी या डिजिटल वेलबीइंग सेक्शन में कंटेंट फिल्टर या सेफ मोड को ऑन करें।
- इससे अश्लील, हिंसक और उम्र के हिसाब से अनुपयुक्त कंटेंट अपने आप ब्लॉक हो जाता है।
- इसके बाद बच्चे को केवल सुरक्षित सामग्री ही दिखाई देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले बदल दें ये सेटिंग्स
- फोटो : Adobe Stock
पैरेंटल कंट्रोल एप का इस्तेमाल करें
- इसके बाद पैरेंटल कंट्रोल एप का इस्तेमाल करें।
- प्ले स्टोर पर कई एप्स माता-पिता को ये सुविधा देते हैं कि वे बच्चे के मोबाइल इस्तेमाल का समय तय कर सकें, कौन-से ऐप्स डाउनलोड हों और किस तरह की वेबसाइट्स देखी जा सकें।
- ऐसा करने से आपके मोबाइल पर नियंत्रण रखा जा सकता है।
बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले बदल दें ये सेटिंग्स
- फोटो : FREEPIK
ब्राउजर और यूट्यूब की सेटिंग्स बदलें
- गूगल सर्च में सेफ सर्च ऑन करें और यूट्यूब पर Restricted Mode एक्टिव करें।
- इससे अश्लील वीडियो, गलत भाषा और आपत्तिजनक कंटेंट बच्चों तक नहीं पहुंचता।
विज्ञापन
बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले बदल दें ये सेटिंग्स
- फोटो : AdobeStock
प्ले स्टोर पर करें ये सेटिंग
- मोबाइल में एप्लिकेशन एक्सेस सीमित रखें।
- केवल पढ़ाई और जरूरी मनोरंजन से जुड़े ऐप्स ही इंस्टॉल रहने दें।
- प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में इन-ऐप खरीदारी और नए ऐप डाउनलोड करने की अनुमति बंद कर दें।
- ऐसा करने से बच्चा गलती से कोई गलत ऐप न डाउनलोड कर सके।