सब्सक्राइब करें

How To Reuse Old Mobile: पुराने फोन से CCTV कैमरा बनाने का तरीका....जो आप मिस नहीं करना चाहेंगे

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 21 Jan 2026 01:00 PM IST
सार

How to Make CCTV From Mobile Phone: पुराने फोन को फेंकने की बजाय आप उससे सीसीटीवी कैमरा बनाकर तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको उसका तरीका बताएंगे।

विज्ञापन
Phone Tips and Tricks Know How to Turn Old Phone Into a CCTV Camera
पुराने फोन को फेंकने की जगह उससे बनाएं CCTV कैमरा, जानें कैसे ? - फोटो : अमर उजाला
How to Turn Old Phone Into a CCTV Camera: आज के समय में सुरक्षा हर घर और ऑफिस के लिए बेहद जरूरी हो गई है। इसके लिए लोग हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगवाना पसंद करते हैं। पर, हर किसी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाना महंगा हो सकता है। ऐसे में ये लेख आपके काम का है। 


आप अपने पुराने फोन को फेंकने की बजाय उससे CCTV कैमरा बना सकते हैं। ये तरीका न केवल आसान है, बल्कि बजट फ्रेंडली भी है। पुराने फोन का कैमरा और इंटरनेट कनेक्शन आपके घर या ऑफिस की निगरानी के लिए काम आ सकता है।

 इसके लिए किसी विशेष तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं है। बस थोड़ा सा सेटअप और सही ऐप का इस्तेमाल करके आप 24/7 लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस उपाय से आप अपने पुराने फोन को उपयोगी बना सकते हैं और घर की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

 
Trending Videos
Phone Tips and Tricks Know How to Turn Old Phone Into a CCTV Camera
पुराने फोन को फेंकने की जगह उससे बनाएं CCTV कैमरा, जानें कैसे ? - फोटो : Adobe Stock
पुराने फोन से CCTV कैमरा बनाने के लिए जरूरी सामान
 
  •  पुराना स्मार्टफोन (Android या iOS)
  • चार्जर 
  •  स्टेबल Wi-Fi
  • CCTV ऐप

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Phone Tips and Tricks Know How to Turn Old Phone Into a CCTV Camera
पुराने फोन को फेंकने की जगह उससे बनाएं CCTV कैमरा, जानें कैसे ? - फोटो : Adobe Stock
इसका सही तरीका जान लें
 
  • पुराने फोन को CCTV कैमरा बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भरोसेमंद CCTV ऐप डाउनलोड करना होगा। 
  •  ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको अकाउंट बनाना होगा। 
  • लॉगिन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप आपके फोन के कैमरा और माइक्रोफोन को एक्सेस करने के लिए परमिशन मांगेगा, जिसे “Allow” करना जरूरी है। 
  • इस चरण के बाद आपका फोन तकनीकी रूप से CCTV कैमरा बनने के लिए तैयार हो जाता है।
  • इसके बाद फोन को उस स्थान पर रखें जहां आप पूरी जगह को कवर कर सकें। 
  • फोन को किसी स्थिर जगह, शेल्फ या छोटी स्टैंड/ट्राइपॉड पर रखें, इससे वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान झटके या हिलने-डुलने की समस्या नहीं होगी।
Phone Tips and Tricks Know How to Turn Old Phone Into a CCTV Camera
पुराने फोन को फेंकने की जगह उससे बनाएं CCTV कैमरा, जानें कैसे ? - फोटो : adobe stock
  • CCTV कैमरा 24/7 काम करेगा, इसलिए फोन को हमेशा चार्जर से कनेक्ट करना जरूरी है। 
  • चार्जिंग सुनिश्चित करने के बाद ऐप में “Live View” या “Camera On” ऑप्शन चालू करें। 
  • ये फीचर आपके फोन के कैमरे से रियल-टाइम वीडियो स्ट्रीमिंग शुरू कर देता है।
  • अब आप घर से दूर होने पर भी किसी भी समय निगरानी कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा कई ऐप्स में मोशन डिटेक्शन और अलर्ट का फीचर मौजूद होता है। 
  • जब कैमरा कोई मूवमेंट डिटेक्ट करता है, तो ऐप तुरंत अलर्ट भेज देता है।
  •  कुछ ऐप्स वीडियो रिकॉर्डिंग और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी प्रदान करते हैं, जिससे सुरक्षा और भी स्मार्ट और भरोसेमंद हो जाती है। 
विज्ञापन
Phone Tips and Tricks Know How to Turn Old Phone Into a CCTV Camera
पुराने फोन को फेंकने की जगह उससे बनाएं CCTV कैमरा, जानें कैसे ? - फोटो : adobe stock

ये हैं फायदे
 
  •  बजट फ्रेंडली और इको-फ्रेंडली
  • पुराने फोन का होगा इस्तेमाल


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed