सब्सक्राइब करें

Smartphone Tips: आपका स्मार्टफोन हो रहा स्लो चार्ज, फोन की सेटिंग में करें ये बदलाव समस्या हो सकती है हल

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Wed, 21 Jan 2026 12:34 PM IST
सार

Smartphone Slow Charging Problem: अगर आपका स्मार्टफोन धीमा चार्ज हो रहा है तो आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप स्लो चार्जिंग की समस्या को सुलझा सकते हैं। 

विज्ञापन
Smartphone Charging Slow Know How To Fix The Problem Quickly
Smartphone Charger - फोटो : Adobe Stock

How to solve slow charging problem: इस डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी महत्वपूर्ण जरूरत बन चुके हैं। पढ़ाई, बैंकिंग, सोशल मीडिया, मनोरंजन लगभग हर कार्यों में मोबाइल फोन उपयोग में आ रहे हैं। वहीं अगर स्मार्टफोन स्लो चार्ज होने लगे तो यह एक बड़ी परेशानी बन जाती है। ऐसी स्थिति में कई बार यूजर्स चार्जर या बैटरी खराब होने का अंदाजा लगाते हैं, जबकि कई मामलों में समस्या फोन की कुछ सेटिंग्स की वजह से होती है। गलत सेटिंग्स जैसे बैकग्राउंड एप्स, हाई ब्राइटनेस और आउटडेटेड सॉफ्टवेयर चार्जिंग स्पीड को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं।



आप इन समस्याओं का समाधान खुद से कर सकते हैं। इसके लिए किसी टेक्नीशियन के पास नहीं जाना होगा। आज हम आपको कुछ जरूरी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अमल में लाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 

Trending Videos
Smartphone Charging Slow Know How To Fix The Problem Quickly
जानें सुबह उठकर फोन चलाने के नुकसान - फोटो : Freepik

चार्जिंग के समय बैकग्राउंड एप्स और कनेक्टिविटी फीचर्स बड़ी भूमिका निभाते हैं। वाई-फाई, ब्लूटूथ, मोबाइल डाटा और लोकेशन ऑन रहने से बैटरी धीमी चार्ज होती है। इसके अलावा मोबाइल फोन का उपयोग करने पर बैटरी तेजी से खर्च भी होती है चार्जिंग के समय आपको इन फीचर्स को बंद करके रखना चाहिए। वहीं बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक एप्स को बंद कर दें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Smartphone Charging Slow Know How To Fix The Problem Quickly
Smartphone - फोटो : FREEPIK

अगर आपका फोन काफी समय से अपडेट नहीं हुआ है, तो सॉफ्टवेयर अपडेट जरूर चेक करें। पुराने सॉफ्टवेयर में बैटरी और चार्जिंग से जुड़े बग्स हो सकते हैं, जो कि आपके स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड को प्रभावित कर सकते हैं।

Smartphone Charging Slow Know How To Fix The Problem Quickly
Smartphone - फोटो : FREEPIK

अक्सर लोग चार्जर के खराब होने के बाद लोकल या डुप्लीकेट चार्जर से अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं। डुप्लीकेट चार्जर सही वोल्टेज और करंट नहीं देता। इस कारण स्मार्टफोन ठीक से चार्ज नहीं होता है। इस तरह के चार्जर का उपयोग करने से आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है। 

विज्ञापन
Smartphone Charging Slow Know How To Fix The Problem Quickly
Smartphone - फोटो : FREEPIK

अगर इसके बाद भी आपके स्मार्टफोन में स्लो चार्जिंग की समस्या बनी हुई है तो इस स्थिति में आपको नजदीकी सर्विस सेंटर में ले जाकर फोन को दिखाना चाहिए। इन छोटी-छोटी सेटिंग्स और आदतों में बदलाव करके आप अपने स्मार्टफोन की स्लो चार्जिंग समस्या को काफी हद तक दूर कर सकते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed