PM Kisan Scheme Rules: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेती के खर्च, बीज, खाद और अन्य जरूरतों में सहायता देना है।
{"_id":"6970516d90e90a2a4b0d1038","slug":"pm-kisan-samman-nidhi-yojana-eligibility-for-farmers-cultivating-others-land-get-scheme-benefits-rules-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: दूसरों की जमीन पर खेती करने वाला किसान क्या ले सकता है इस स्कीम का लाभ?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: दूसरों की जमीन पर खेती करने वाला किसान क्या ले सकता है इस स्कीम का लाभ?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 21 Jan 2026 09:40 AM IST
सार
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Eligibility for Farmers: पीएम किसान योजना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल आते हैं। उन्हीं में एक सवाल ये भी है। आइए आपको इसका सही जवाब बताते हैं।
विज्ञापन
दूसरों की जमीन पर खेती करने वाला किसान क्या ले सकता है इस स्कीम का लाभ?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
दूसरों की जमीन पर खेती करने वाला किसान क्या ले सकता है इस स्कीम का लाभ?
- फोटो : Adobe Stock
कौन लाभ ले सकता है?
- PM Kisan योजना का लाभ वही किसान ले सकता है, जिसके नाम पर कृषि भूमि राज्य सरकार के भूमि रिकॉर्ड में दर्ज हो।
- छोटे और सीमांत किसान, जिनके पास खेती योग्य जमीन है और जिनका नाम खतौनी या पट्टा में दर्ज है, इस योजना के पात्र होते हैं।
- किसान का आधार कार्ड, बैंक खाता और भूमि रिकॉर्ड सही और अपडेट होना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरों की जमीन पर खेती करने वाला किसान क्या ले सकता है इस स्कीम का लाभ?
- फोटो : Adobe Stock
कौन लाभ नहीं ले सकता ?
- वे किसान जिनके नाम पर जमीन दर्ज नहीं है।
- इनमें शामिल हैं- बटाईदार, ठेके पर खेती करने वाले या बिना लिखित लीज के खेती करने वाले किसान।
- इसके अलावा आयकर दाता, सरकारी कर्मचारी, पेंशन पाने वाले उच्च पदस्थ अधिकारी और संस्थागत भूमिधारक भी योजना से बाहर हैं।
दूसरों की जमीन पर खेती करने वाला किसान क्या ले सकता है इस स्कीम का लाभ?
- फोटो : Adobe Stock
क्या दूसरों की जमीन पर खेती करने वाला किसान लाभ ले सकता है ?
तो इस सवाल का जवाब एकदम साफ है कि अगर किसान दूसरों की जमीन पर खेती करता है और उसका नाम भूमि रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, तो उसे PM Kisan योजना का लाभ नहीं मिलता। इसका लाभ पाने के लिए जमीन का आपके नाम होना जरूरी है।
तो इस सवाल का जवाब एकदम साफ है कि अगर किसान दूसरों की जमीन पर खेती करता है और उसका नाम भूमि रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है, तो उसे PM Kisan योजना का लाभ नहीं मिलता। इसका लाभ पाने के लिए जमीन का आपके नाम होना जरूरी है।
विज्ञापन
दूसरों की जमीन पर खेती करने वाला किसान क्या ले सकता है इस स्कीम का लाभ?
- फोटो : Adobe Stock
किन गलतियों से किस्त अटक सकती है ?
- आधार कार्ड और बैंक खाते में नाम की गलती
- आधार-बैंक लिंक न होना
- भूमि रिकॉर्ड में त्रुटि
- e-KYC पूरा न होना
- गलत खाता संख्या या IFSC कोड
- पात्रता के बावजूद समय पर सत्यापन न होना