Why gold price is increasing: इस समय भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 1.50 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है। इसने निवेशकों से लेकर आम उपभोक्ताओं तक सभी को चौंकाने का काम किया है। अगर पिछले आंकड़ों पर नजर डाला जाए, तो साल 2000 में जहां 10 ग्राम सोना सिर्फ 4,400 रुपये में मिलता था, वहीं 2010 में इसकी कीमत बढ़कर 20,728 रुपये हो गई।
{"_id":"697089473350d1dbff039fe8","slug":"gold-price-increase-high-record-right-to-time-to-invest-in-gold-buy-investment-tips-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Gold Price: 1.5 लाख पार हुआ सोना, क्या गोल्ड खरीदना इस समय सही रहेगा?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Gold Price: 1.5 लाख पार हुआ सोना, क्या गोल्ड खरीदना इस समय सही रहेगा?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:47 PM IST
सार
When to Buy Gold Investment Tips: सोने की कीमत में लगातार वृद्धि क्यों हो रही है? इसके पीछे क्या कारण हैं? क्या इस समय सोना खरीदना सही रहेगा या नहीं?
विज्ञापन
Gold Price
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
Gold Price
- फोटो : अमर उजाला प्रिन्ट/एजेंसी
क्यों बढ़ रही सोने की कीमतें?
वैश्विक अस्थिरता- सोने की कीमतों में लगातार होती बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण वैश्विक अस्थिरता है।
- भू-राजनीतिक तनाव, युद्ध की आशंका, मंदी का डर और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर ले जा रही है।
- सोना पारंपरिक रूप से सेफ हेवनके रूप में देखा जाता है।
- इस कारण जब शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है तो सोने की मांग बढ़ने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Gold Price
- फोटो : PTI
डीडॉलराइजेशन
- डीडॉलराइजेशन भी इसके पीछे की एक बड़ी वजह है।
- कई देश अपने फॉरेक्स रिजर्व में डॉलर और यूएस बॉन्ड को रखते हैं।
- इसे वह समय समय पर लगातार बढ़ाते रहते हैं।
- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में कच्चा तेल और कई दूसरी चीजों की खरीदारी करने पर भुगतान डॉलर में करना होता है।
Gold Price
- फोटो : PTI
- वहीं बीते कुछ वर्षों में अमेरिका की नीतियों को लेकर कई देश आशंकित हुए हैं।
- अमेरिका ने जिस तरह बीते वर्षों में रूस पर कई बड़े प्रतिबंध लगाए हैं, उसे देखते हुए कई देश डॉलर को लेकर असहज हो रहे हैं।
- इस कारण ये देश अपनी विदेशी मुद्रा भंडार में से डॉलर की हिस्सेदारी घटा रहे हैं और विकल्प के रूप में सोने को अपना रहे हैं।
- इसी वजह से दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंक रिकॉर्ड स्तर पर सोने की खरीद कर रहे हैं।
- यह भी एक बड़ी वजह है सोने की कीमतों के ऊपर जाने की।
विज्ञापन
Gold Price
- फोटो : amarujala.com
क्या सोना खरीदना सही है?
- फिलहाल दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में भी वैश्विक अस्थिरता बनी रहेगी।
- इस कारण निकट भविष्य में भी सोने की कीमतें ऊंची बनी रह सकती हैं।
- अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो एक साथ बड़ी रकम यहां लगाने से बचें।
- अगर आप सोने में निवेश कर रहे हैं, तो ऐसे में चरणबद्ध तरीके से, यानी SIP या छोटे हिस्सों में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, ताकि कीमतों में संभावित गिरावट का असर कम हो।
- ध्यान रखें कि सोने और चांदी की कीमतों में जो रिकॉर्ड ऊंचाई देखने को मिल रही है उसके पीछे की वजह डर और वैश्विक अस्थिरता है।