गर्मियों का मौसम आते ही लोगों को सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि कैसे वो जलती-चुभती गर्मी से बचें और कैसे अपने घर के कमरों को ठंडा रख पाएं। वहीं, दूसरी तरफ कूलर और पंखा तो गर्मी के चढ़ते पारे के आगे दम तोड़ते हुए नजर आते हैं। ऐसे में लोगों के पास एक ही विकल्प बचता है और वो है एसी लगवाने का। लेकिन बाजार में आपको कई तरह के और लेटेस्ट मॉडल के अलग-अलग कंपनियों के एसी मिल जाएंगे। हर कंपनी अपने एसी में कुछ नई खासियत बताते हुए लंबे चलने और अच्छी कूलिंग जैसी अन्य चीजों का वादा करती है। लेकिन आपने ध्यान दिया होगा कि दुकानों पर नॉन इन्वर्टर एसी के अलावा इन्वर्टर एसी भी होंगे? लेकिन क्या आप इन दोनों में फर्क समझते हैं? शायद नहीं, तो चलिए हम आपको इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर में क्या फर्क है, इस बारे में विस्तार से बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
Ac Tips and Tricks: इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर एसी में फर्क समझना जरूरी, वरना खरीदने के बाद में पड़ सकता है पछताना
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 25 May 2022 11:30 AM IST
विज्ञापन

