देश में चल रही कई कल्याणकारी और लाभकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की है। जहां एक तरफ राज्य सरकारें लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार भी ऐसी योजनाओं से गरीब वर्ग समेत अन्य लोगों को जोड़ रहे हैं जो उन्हें आर्थिक मदद के अलावा कई अन्य लाभ दे रही है। इसी में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जा रही है। इसमें किसानों को सालाना सरकार की तरफ से 6 हजार रुपये की मदद दी जाती है, जिसे सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में भेजा जाता है। 2-2 हजार की किस्त में मिलने वाले इन पैसों की अब तक 10 किस्त जारी हो चुकी है। वहीं, अब लाभर्थियों को 11वीं किस्त का इंतजार है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि आपको कब तक इस किस्त के पैसे मिल सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...