हर कोई चाहता है कि उसके पास ढेर सारा पैसा हो, ताकि उसके कोई काम न रूके। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग पैसा कमाते हैं। बस अंतर ये है कि इसके लिए कोई नौकरी करता है, तो कोई अपना बिजनेस करता है। बात अगर नौकरीपेशा लोगों की करें, तो अमूमन देखा जाता है कि लोग अपनी सैलरी में अपने कई काम नहीं कर पाते हैं। इसलिए किसी को आगे पढ़ाई करने के लिए, किसी को घर बनाने के लिए तो किसी को शादी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोग लोन लेते हैं, लेकिन लोन भी सभी को मिल जाए ये भी जरूरी नहीं। वहीं, अब भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। जहां पर आप 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये सुविधा क्या है क्या और कौन इसका लाभ उठा सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"628ccb1499d67f5d783a166f","slug":"sbi-launched-express-credit-card-on-yono-platform-know-how-to-get-sbi-personal-loan-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"SBI Express Credit Card: एसबीआई दे रहा घर बैठे पर्सनल लोन की सुविधा, मिल सकता है 35 लाख तक का लोन, जानें कैसे","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
SBI Express Credit Card: एसबीआई दे रहा घर बैठे पर्सनल लोन की सुविधा, मिल सकता है 35 लाख तक का लोन, जानें कैसे
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 24 May 2022 05:53 PM IST
विज्ञापन
एसबीआई के रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
एसबीआई के रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं
- फोटो : istock
क्या है ये सुविधा?
- दरअसल, बैंक की तरफ से जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक एसबीआई के ग्राहकों को एक विशेष सुविधा देने के लिए पर्सनल लोन दिया जा रहा है। इसके लिए बैंक की तरफ से डिजिटल क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई है। इसी के जरिए आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसबीआई के रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं
- फोटो : iStock
कहां मिलेगी सुविधा?
- इस कार्ड का नाम रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड है। वहीं, 35 लाख रुपये तक की सुविधा योनो प्लेटफॉर्म पर मिलेगी। ये पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होगी, जिसके जरिए लोगों को जल्द से जल्द लोन मिल पाएगा।
एसबीआई के रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं
- फोटो : istock
कौन ले सकता है लाभ?
- बात अगर इसकी पात्रता की करें, तो जो वेतनभोगी हैं वो लोग इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे। वहीं, केंद्र, राज्य और रक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। वो योग्यता चेक करने से लेकर अन्य दस्तावेज वेरिफिकेशन तक घर से ही करवा सकते हैं।
विज्ञापन
एसबीआई के रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले सकते हैं
- फोटो : istock
कैसे ले सकते हैं लोन?
- अगर आप भी इस सुविधा के तहत पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। इसके अलावा आप योनो प्लेटफॉर्म पर जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।