EPF Contribution Breakdown: ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) देश के करोड़ों कर्मचारियों को एक जरूरी सामाजिक सुरक्षा योजना प्रदान करता है। देश में करोड़ों कर्मचारी हैं, जिनका पीएफ खाता है। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्माचारियों की सैलरी का कुछ हिस्सा कटकर उनके पीएफ खाते में हर महीने जमा होता रहता है। ये पैसे कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने का काम करते हैं। इस कारण पीएफ खाते में जमा पैसे कर्मचारियों के वृद्धावस्था के जीवन में स्थिर आय का स्त्रोत बनते हैं। पीएफ खाते में जो पैसे जमा होते हैं उसमें हर महीने कर्मचारी और न्योक्ता (कंपनी) द्वारा एक साझा योगदान होता है। अक्सर लोगों का यह सवाल रहता है कि आखिर पीएफ का कितना हिस्सा आपकी सैलरी से कटता है और कितना कंपनी देती है?
EPF Contribution: पीएफ का कितना हिस्सा आपकी सैलरी से कटता है और कितना कंपनी देती है? जानिए यहां
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 18 Apr 2025 03:36 PM IST
सार
EPF Contribution Breakdown: पीएफ खाते में जो पैसे जमा होते हैं उसमें हर महीने कर्मचारी और न्योक्ता (कंपनी) द्वारा एक साझा योगदान होता है। अक्सर लोगों का यह सवाल रहता है कि आखिर पीएफ का कितना हिस्सा आपकी सैलरी से कटता है और कितना कंपनी देती है?
विज्ञापन