PF Fraud Alert: जो लोग भी नौकरी करते हैं उन्हें पूरे महीने काम करने के बाद सैलरी मिलती है। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को अलग तरह की सुविधाएं भी देती हैं। इसी क्रम में एक सुविधा भारत सरकार द्वारा नौकरीपेशा लोगों को दी जाती है और वो सुविधा है पीएफ की।
{"_id":"68dbb973e5d233982306b84e","slug":"epfo-alert-these-mistakes-can-lead-to-fraud-in-your-pf-account-mein-fraud-se-kaise-bachein-2025-09-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PF Alert: भूलकर भी की ये 3 गलतियां, तो मिनटों में खाली हो सकता है आपका पीएफ अकाउंट","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PF Alert: भूलकर भी की ये 3 गलतियां, तो मिनटों में खाली हो सकता है आपका पीएफ अकाउंट
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 30 Sep 2025 04:35 PM IST
सार
PF Holders Ko Kya Mistake Nahi Karni Chahiye: पीएफ खाताधारक को कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। नहीं तो आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
विज्ञापन
पीएफ खाताधारकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : AdobeStock
Please wait...
Trending Videos
पीएफ खाताधारकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
इन गलतियों को करने से बचें:-
पहली गलती
- सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि अपना आईडी-पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर न करें। फिर चाहे आपको पीएफ के नाम पर कोई भी कॉल आए, क्योंकि ये फेक होती हैं। ईपीएफओ विभाग कभी आपके पीएफ खाते का आईडी और पासवर्ड नहीं मांगता है। इसलिए इन दोनों चीजों को कभी किसी को न दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएफ खाताधारकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
दूसरी गलती
- कई लोगों की आदत होती है कि वो अपने पीएफ खाते को कहीं भी लॉगिन कर लेते हैं। जैसे, अपने ऑफिस के या किसी साइबर कैफे में पीएफ खाते को लॉगिन कर लेते हैं। ऐसी गलती कभी न करें, क्योंकि अगर ये सिस्टम हैक होते हैं या इनमें मैलवेयर आता है तो आपके खाते की सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है और आपको चपत लग सकती है। इसलिए हमेशा अपने सिक्योर सिस्टम में ही पीएफ खाते को लॉगिन करें।
पीएफ खाताधारकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
तीसरी गलती
- आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट के बारे में पता होना जरूरी है। वरना अगर आप किसी फेक वेबसाइट पर जाते हैं तो आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। जान लें कि ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ ये है। आपको पीएफ खाते से पैसे निकालने हैं, कोई जानकारी अपडेट करनी है आदि। सभी कुछ इसी वेबसाइट से होता है।
विज्ञापन
पीएफ खाताधारकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
- इसके अलावा अगर आपको अपनी पासबुक चेक करनी है यानी आपको ये जानना है कि आपके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हो गए हैं, तो आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाना होता है। यहां पर आप आईडी-पासवर्ड और ओटीपी के जरिए लॉगिन कर सकते हैं। ऐसे में इनके अलावा पीएफ की पैसे निकालने के लिए और पासबुक के लिए कोई दूसरी आधिकारिक वेबसाइट नहीं है।