EPFO: देश में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों का पीएफ खाता है। हर महीने उनकी सैलरी का कुछ अंश कटकर उनके पीएफ खाते में जमा होता रहता है। पीएफ खाते में जमा पैसे कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करते हैं। वहीं दूसरी तरफ ईपीएफओ बीते कई महीनों से पीएफ खाताधारकों को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए ई-नॉमिनेशन का कैंपेन चला रहा है। अगर आपने अब तक अपना ई-नॉमिनेशन पीएफ खाते में नहीं कराया है। ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपने पीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन करा लेना चाहिए। ई-नॉमिनेशन कराने के बाद सदस्य की दुर्भाग्यवश मृत्यु होने के बाद आसानी से ऑनलाइन क्लेम सैटलमेंट किया जा सकता है। इसमें 7 लाख रुपये डेथ इंश्यरेंस कवर शामिल है। ये सुविधा ईपीएफओ एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम के तहत देता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ईपीएफओ में ई-नॉमिनेशन करा सकते हैं।
EPFO E-Nomination: पीएफ खाताधारक सात लाख रुपये का लाभ पाने के लिए तुरंत करें ये काम, जानें डिटेल्स
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 28 Sep 2022 04:18 PM IST
विज्ञापन