अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको कई तरह की सुविधाएं कंपनी की तरफ से दी जाती होगी। आपके काम के बदले हर महीने सैलरी के अलावा कई कंपनियों में आने-जाने की सुविधा, लंच-डिनर की सुविधा, बोनस की सुविधा आदि दी जाती हैं। लेकिन इसके अलावा भी एक चीज है जिसे सभी को कर्मचारियों को देना अनिवार्य है, क्योंकि सरकार के नियमों के मुताबिक ऐसा करना पड़ता है। ये है पीएफ। दरअसल, कंपनी द्वारा हर एक कर्मचारी का पीएफ खाता खोला जाता है, जिसमें कर्मचारी की सैलरी में से और कंपनी द्वारा भी एक निश्चित अमाउंट जमा किया जाता है। इस पैसे पर ब्याज भी दिया जाता है। वहीं, पीएफ खाताधारकों के लिए खुशखबरी है कि उनके खाते में जल्द पीएफ पर मिलने वाला ब्याज आने वाला है। तो चलिए आपको इसे चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"627b6b4469d49217aa0058b5","slug":"epfo-update-interest-rate-will-be-credited-soon-know-how-to-check-balance-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EPFO Interest: पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में जल्द आने वाला है ब्याज, जानें कैसे कर सकते हैं बैलेंस चेक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
EPFO Interest: पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में जल्द आने वाला है ब्याज, जानें कैसे कर सकते हैं बैलेंस चेक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 11 May 2022 01:35 PM IST
विज्ञापन
पीएफ खाते में कब आ सकता है ब्याज
- फोटो : istock
Trending Videos
पीएफ खाते में कब आ सकता है ब्याज
- फोटो : istock
इस बार कम ब्याज
- दरअसल, इस बार 43 साल में सबसे कम ब्याज पीएफ पर मिल रहा है। ऐसे में इसे दिसंबर से पहले ही क्रेडिट किया जा सकता है। हालांकि, अभी सिर्फ वित्त मंत्रालय की मुहर लगना बाकी है। ये प्रोसेस होते ही खातधारकों के अकाउंट में ब्याज भेजा जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएफ खाते में कब आ सकता है ब्याज
- फोटो : istock
कब आ सकता है ब्याज?
- वैसे तो अभी कोई आधिकारिक तिथि सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जून से पहले कभी भी पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज के पैसे भेजे जा सकते हैं।
पीएफ खाते में कब आ सकता है ब्याज
- फोटो : iStock
इतने लोगों को मिलेगा फायदा
- बात अगर ये की जाए कि कितने लोगों को इस ब्याज के पैसे का फायदा मिलेगा, तो इसमें ईपीएफओ के करीब साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा खाताधारक हैं जिन्हें इसका लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
पीएफ खाते में कब आ सकता है ब्याज
- फोटो : istock
ऐसे चेक कर सकते हैं खाते का बैलैंस:-
ऑनलाइन तरीका
- सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें
- अब 'सर्विसेज' में जाकर 'फॉर एम्पलॉइज' वाला विक्लप चुनने के बाद पासबुक पर क्लिक कर दें
- फिर यूएएन नंबर और पासवर्ड से फिर से लॉगिन करें और फिर अपनी पासबुक चुनें
- इसके बाद आपको पीएफ का बैलेंस दिख जाएगा।