PF Account Balance: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ नौकरीपेशा लोगों के पीएफ खातों का संचालन करता है। दरअसल, सरकार द्वारा ये नियम है कि जो लोग नौकरी करते हैं उनकी हर महीने की सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट काटकर उनके पीएफ खाते में जमा कराया जाए। (हालांकि, ये नियम कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या और कर्मचारी की सैलरी पर भी निर्भर करता है।) साथ ही उतने ही पैसे कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा करती है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को तो ये पता ही नहीं होता कि उनके पीएफ खाते में पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं या फिर अब तक कितने पैसे जमा हो चुके हैं आदि। ऐसे में अगर आप भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो कुछ तरीकों के जरिए चेक कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं...
खबर काम की: जानना चाहते हैं आपके पीएफ खाते में जमा हो गए हैं अब तक कितने पैसे? तो ये रहे कुछ तरीके
पीएफ का बैलेंस चेक करने के ये हैं तरीके:-
नंबर 1
स्टेप 1
- आप भी अगर अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। दरअसल, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको 011-22901406 नंबर पर एक मिस्ड कॉल करनी है
स्टेप 2
- फिर आपको कुछ देर इंतजार करना है और अब आप देखेंगे कि आपको एक मैसेज आया है
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए इस मैसेज में आपके पीएफ खाते के बैलेंस की जानकारी होती है
नंबर 2
स्टेप 1
- आप चाहें तो ऑनलाइन तरीके से भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं
- इसके लिए आपको ईपीएफओ के पासबुक देखने वाले आधिकारिक लिंक passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login को ओपन करना है
- फिर आपको यूएएन नंबर, पासवर्ड और स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन कर लेना है
स्टेप 2
- फिर आपको अपनी मेंबर आईडी चुननी है
- इसके बाद आपको 'व्यू पासबुक (ओल्ड फुल)' वाले विकल्प पर क्लिक करना है
- अब आप यहां चेक कर सकते हैं कि आपका कुल बैलेंस कितना है और हर महीने आपकी कंपनी आपके पीएफ खाते में पैसे जमा कर रही है या नहीं।