सब्सक्राइब करें

काम की बात: हर किसी के पास क्यों होने चाहिए ये चार सरकारी कार्ड? जानिए क्या है इनका महत्व

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 17 Sep 2025 06:29 PM IST
सार

Four Important government cards: भारत सरकार लोगों के लिए कई तरह के कार्ड जारी करती है, जिनका इस्तेमाल विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का फायदा लेने के लिए किया जाता है।

विज्ञापन
every person should have these 4 government cards Abha Pan Aadhar eSanjeevani Card in hindi
हर किसी के पास क्यों होने चाहिए ये चार सरकारी कार्ड? - फोटो : Adobe Stock

Four Important government cards: भारत सरकार लोगों के लिए कई तरह के कार्ड जारी करती है, जिनका इस्तेमाल विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का फायदा लेने के लिए किया जाता है। कुछ कार्ड तो सभी भारतीयों के लिए जरूरी है, जैसे कि आधार कार्ड। सरकार समय-समय पर नई योजनाएं लाती है और उनके लिए नए कार्ड जारी करती है। इनके माध्यम से सरकार लोगों को विभिन्न तरह की सुविधाएं प्रदान करती है, जैसे कि स्वास्थ्य बीमा, पेंशन, सब्सिडी आदि। 



वैसे तो सरकार योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने के लिए कई तरह के कार्ड बनवाती है, जिसके लिए सभी लोग नहीं पात्र होते हैं। लेकिन कुछ कार्ड और सेवाएं ऐसी हैं, जिसका लाभ देश के सभी लोग ले सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही चार सरकारी कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।
 

Trending Videos
every person should have these 4 government cards Abha Pan Aadhar eSanjeevani Card in hindi
हर किसी के पास क्यों होने चाहिए ये चार सरकारी कार्ड? - फोटो : eSanjeevani

ई-संजीवनी कार्ड

ई-संजीवनी कार्ड एक डिजिटल स्वास्थ्य सेवा है जिसके जरिए आप घर बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। यह ई-संजीवनी कार्ड भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का एक हिस्सा है। कोरोना महामारी के बाद से टेलीमेडिसिन काफी लोकप्रिय हो गया है। ई-संजीवनी कार्ड के जरिए आप आसानी से डॉक्टर से वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं और अपनी बीमारी के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
every person should have these 4 government cards Abha Pan Aadhar eSanjeevani Card in hindi
हर किसी के पास क्यों होने चाहिए ये चार सरकारी कार्ड? - फोटो : अमर उजाला

पैन कार्ड

पैन कार्ड भारत में हर व्यक्ति के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज बन चुका है। यह सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं है, बल्कि यह आपके वित्तीय लेन-देन और कर भुगतान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को एक साथ रखता है। पैन कार्ड आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए अनिवार्य है। यह आयकर विभाग को आपकी आय के स्रोतों और कर देनदारियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

LIC Scheme: एलआईसी की शानदार स्कीम, करें 150 रुपए का निवेश, मिल सकता है 19 लाख रुपये का फंड

every person should have these 4 government cards Abha Pan Aadhar eSanjeevani Card in hindi
हर किसी के पास क्यों होने चाहिए ये चार सरकारी कार्ड? - फोटो : Amar Ujala

आधार कार्ड

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक 12 अंकों का यूनिक पहचान नंबर है जो आपके बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों के निशान और आंखों की पुतली) से जुड़ा होता है। यह आपकी पहचान का सबसे ठोस प्रमाण माना जाता है। आज के समय में सरकार से संबंधित किसी काम के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जैसे- बैंक खाता खोलना, मोबाइल कनेक्शन लेना, इनकम टैक्स रिटर्न भरना, सरकार के किसी भी योजना में आवेदन करना आदि सभी कामों के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज होता है।

पीएम मोदी जन्मदिन विशेष: मुफ्त इलाज से लेकर मुफ्त गैस कनेक्शन तक, मोदी सरकार में घर-घर पहुंची ये 5 योजनाएं

विज्ञापन
every person should have these 4 government cards Abha Pan Aadhar eSanjeevani Card in hindi
हर किसी के पास क्यों होने चाहिए ये चार सरकारी कार्ड? - फोटो : Amar Ujala

आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट)

आभा कार्ड (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) के कहीं सारे लाभ है जैसे की ये कार्ड स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में सुरक्षित व व्यवस्थित रूप से स्टोर करता है, और डॉक्टर को मरीज के पुराने रिकॉर्ड के आधार पर सही इलाज प्रदान करने में मदद करता है। ABHA एक 14 अंकों का यूनिक हेल्थ आईडी है जो हर व्यक्ति के लिए एक डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड के रूप में काम करता है। ABHA कार्ड होने से आप अपनी सभी स्वास्थ्य जानकारी को एक ही जगह पर सुरक्षित रख सकते हैं। आप अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स, दवाइयों की जानकारी और डॉक्टरों की अपॉइंटमेंट्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा, आप देश के किसी भी कोने में किसी भी डॉक्टर से अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स शेयर कर सकते हैं

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed