Fake App Safety Tips: अगर देखा जाए तो आज के समय में लगभग हर कोई किसी न किसी रूप में इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। इंटरनेट पर लगभग सभी तर की चीजें हैं जिन्हें लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं। वहीं, मोबाइल में कई एप होती हैं जो हमारे काम को आसान बना देती हैं।
{"_id":"693d63c351207319f0055094","slug":"fake-app-alert-how-to-check-if-your-phone-has-malicious-app-or-website-government-explains-2025-12-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fake App Alert: कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं फेक एप या वेबसाइट? सरकार ने बताया कैसे पता करें, जानें तरीका","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Fake App Alert: कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं फेक एप या वेबसाइट? सरकार ने बताया कैसे पता करें, जानें तरीका
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 15 Dec 2025 08:02 AM IST
सार
Fake App Ki Phechan Kaise Karein: आज के समय में कई फेक एप या वेबसाइट हैं जो आपको ठगने का काम कर सकती हैं। इसलिए आपको इन्हें पहचानना जरूरी हो जाता है।
विज्ञापन
कैसे नकली एप और वेबसाइट की पहचान करें?
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
कैसे नकली एप और वेबसाइट की पहचान करें?
- फोटो : Adobe Stock
इस तरीके से चेक कर सकते हैं एप/वेबसाइट असली है या नकली:-
स्टेप 1
- अगर आपको भी किसी एप या वेबसाइट के असली-नकली का पता लगाना है, तो आप ये बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं
- इसके लिए आपको सबसे पहले एनसीसीआरपी की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/Default.aspx पर जाना है
- यहां पर आपको वेबसाइट पर कई ऑप्शन दिखेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे नकली एप और वेबसाइट की पहचान करें?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 2
- पर आपको यहां पर 'Report and Check Suspect' वाले सेक्शन में जाना है
- फिर यहां पर आपको 'Suspect Repository' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको यहां अंदर 'Check Suspect (Website/App)' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको 'Suspect Type' में जाकर चुनना है कि आपको वेबसाइट का पता करना है या फिर एप का, जो भी करना है उसे चुनें
कैसे नकली एप और वेबसाइट की पहचान करें?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 3
- इसके बाद अगर वेबसाइट चुनी है तो उसका यूआरएल डालें और अगर एप का पता करना है, तो मोबाइल एप का नाम दर्ज करें
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होता है
- फिर आपको 'Search' वाले बटन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको पता चल जाएगा की एप-वेबसाइट असली है या नकली है
विज्ञापन
कैसे नकली एप और वेबसाइट की पहचान करें?
- फोटो : Adobe Stock
क्यों चेक करना चाहिए?
- दरअसल, आज के इस दौर में कई फेक वेबसाइट/एप हैं जो आपका डाटा चुराने का काम करती हैं। कई एप तो लोगों का डाटा लेकर उन्हें ब्लैकमेल तक कर सकती हैं। आपकी गोपनीय जानकारी चोरी कर सकती हैं आदि। इसलिए आपको ये चेक कर लेना चाहिए कि ये एप या वेबसाइट असली है या नहीं। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल सरकारी है जिसकी वजह से ये सुरक्षित है।