Home Loan: वर्तमान समय में घर या कार लेने के लिए कई बैंक लोन ऑफर करते हैं। इसके अलाना कई लोग अपनी आम जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन भी लेते हैं। लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन ईएमआई भरने में लोगों को परेशान होती है। कई बार लोगों के सामने ऐसी परिस्थिति आती है कि वो आसानी से ईएमआई नहीं भर पाते हैं। इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आरबीआई ने एक नियम बनाया है।
Home Loan: होम लोन की ईएमआई देने में हो गई है देर, तो जरूर जान लें ये नियम
कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें लोन चुकाने में परेशानी हो रही थी। ऐसे लोगों को राहत देने के लिए आरबीआई की तरफ से कई गाइडलाइंस बनाई गई हैं। यह लोन डिफॉल्टर्स के लिए एक बड़ी राहत है, क्योंकि इसकी वजह से लोन चुकाने के लिए अधिक समय मिल जाता है। आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, अगर आप लोन नहीं भर पा रहे हैं, तो रीस्ट्रक्चर करवा सकते हैं।
अगर किसी शख्स की ईएमआई 50 हजार है, तो वह अगर चाहे तो इस रकम को रीस्ट्रक्चर करवाकर लोग समय में बदलाव करा सकता है। इससे उसकी ईएमआई 0 हजार से कम होकर 25 हजार रुपये तक हो सकती है।
Petrol Pump Fraud: पेट्रोल पंप पर इस तरह किया जाता है फर्जीवाड़ा, आप भी जान लीजिए क्या हैं तरीके
आप अपनी सुविधा के मुताबिक, इस रकम को तय कर सकते हैं। अगर कोई ऐसा करता है, तो इससे ईएमआई की बोझ से तुरंत राहत मिल जाती है और व्यक्ति लोन डिफॉल्टर के टैग से बच जाता है।
Bank Holidays: अब बैकों में पांच दिन होगा काम, शनिवार और रविवार को रहेंगे बंद? जानिए क्या है आगे का प्लान
अगर कोई व्यक्ति लोन डिफॉल्टर हो जाता है, तो उसकी क्रेडिट हिस्ट्री और हेल्थ दोनों खराब होती है। इसकी वजह से आपका सिबिल स्कोर भी खराब होता है, जिससे भविष्य में आपके लिए लोन लेने के रास्ते बंद हो सकते हैं।