Hindi News
›
Photo Gallery
›
Utility
›
How many times can you get free treatment within one year using the Ayushman card Learn the rules
{"_id":"6936cc32ed910506a90c3255","slug":"how-many-times-can-you-get-free-treatment-within-one-year-using-the-ayushman-card-learn-the-rules-2025-12-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड से साल भर के अंदर कितनी बार मुफ्त इलाज करवा सकते हैं आप? जानें नियम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड से साल भर के अंदर कितनी बार मुफ्त इलाज करवा सकते हैं आप? जानें नियम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Mon, 08 Dec 2025 06:31 PM IST
सार
Ayushman Card Se Kaise Muft Treatment Karwayein: आयुष्मान कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिससे आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इस कार्ड से इलाज करवाने पर आपके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाती है।
Ayushman Card Free Treatment Limit: क्या आप किसी योजना से जुड़कर बतौर लाभार्थी लाभ ले रहे हैं? अगर नही, तो आपके लिए आयुष्मान कार्ड काफी काम का हो सकता है। दरअसल, इस दौड़ती-भागती जिंदगी में कब कौन बीमार हो जाए कुछ नहीं पता। वहीं, अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो यकीन मानिए अस्पताल का मोटा खर्च आपको दिक्कत दे सकता है। इस बात मे कोई दो राय नहीं कि एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो अपने इलाज पर ही पैसा खर्च नहीं कर सकता है, क्योंकि वो आर्थिक रूप से कमजोर होता है।
इसलिए ऐसे लोगों की मदद के लिए ही भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड की शुरुआत की जिसके तहत पात्र लोगों के पहले ये आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इन कार्ड से आप अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। पर क्या आप ये जानते हैं कि आप एक साल के अंदर इस आयुष्मान कार्ड से कितनी बार मुफ्त इलाज करवा सकते हैं? शायद नहीं, पर यहां आप इस बारे में जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इलाज कि लिमिट के बारे में पूरी डिटेल्स जान सकते हैं...
Trending Videos
2 of 5
आयुष्मान कार्ड की लिमिट क्या है?
- फोटो : Freepik.com
क्या फायदा है आयुष्मान कार्ड का?
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा लेते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा है मुफ्त इलाज का, क्योंकि आप इस आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। आपको इस आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रुपये की सालाना लिमिट मिलती है और आप इसका इलाज करवा सकते हैं। आपको इलाज के पैसे नहीं देने होते हैं, क्योंकि सरकार आपके इलाज पर खर्चा करती है।
अगर आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है कि आप आयुष्मान कार्ड से 1 साल के अंदर कितनी बार मुफ्त इलाज करवा सकते हैं? तो इसका जवाब है कि जितनी बार चाहे उतनी बार। जी हां, क्योंकि आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवाने की कोई लिमिट नहीं होती है आप साल में जितनी बार चाहें उतनी बार आयुष्मान कार्ड से अलग-अलग बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं।
पर यहां पर ध्यान दें कि इलाज तो आप जितनी बार चाहे उतनी बार करवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए कार्ड में लिमिट होना जरूरी है। इसे ऐसे समझिए कि आयुष्मान कार्ड में हर वित्तीय वर्ष में लिमिट आती है और फिर आपको एक साल के लिए 5 लाख रुपये की लिमिट मिलती है, लेकिन अगर साल खत्म होने से पहले आपके आयुष्मान कार्ड की लिमिट खत्म हो जाता है, तो फिर आपको अगली लिमिट आने का इंतजार करना होता है।
विज्ञापन
5 of 5
आयुष्मान कार्ड की लिमिट क्या है?
- फोटो : freepik.com
इन अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं
आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद आप इससे उन प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं, जो इस योजना में पंजीकृत हैं। योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर और यहां पर 'Find Hospital' वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अस्पताल के बारे में जान सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।