EPF Deduction Rate: देश में करोड़ों कर्मचारी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं। संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) उनके बुढ़ापे का मजबूत सहारा है। कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने एक निश्चित अंश कटकर उनकी ईपीएफ खाते में जमा होता रहता है। इस कारण नौकरी करते हुए एक निश्चित समयावधि के बाद कर्मचारियों के पीएफ खाते में अच्छे खासे पैसे इकट्ठे हो जाते हैं।
{"_id":"68d65abecbd13eb8f604c91c","slug":"how-much-money-is-deducted-for-pf-from-salary-2025-09-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"EPFO: हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा पीएफ के लिए कटता है?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
EPFO: हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा पीएफ के लिए कटता है?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Fri, 26 Sep 2025 03:00 PM IST
सार
EPF Deduction Rate: बहुत कर्मचारियों को इस बारे में पता नहीं होता है कि उनकी सैलरी का कितना अंश कटकर पीएफ खाते में जमा होता है। कई कर्मचारी सैलरी स्लिप पर पीएफ की कटौती देखते तो हैं, वहीं बहुत कम लोगों को इस कटौती के गणित के बारे में पता होता है।
विज्ञापन
हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा पीएफ के लिए कटता है
- फोटो : AdobeStock
Trending Videos
हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा पीएफ के लिए कटता है
- फोटो : ANI
हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा पीएफ के लिए कटता है?
- कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत काटा जाता है और इस राशि को कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा किया जाता है।
- वहीं 12 फीसदी का अंशदान कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ खाते में करती है।
- कर्मचारी के पीएफ खाते में जो पैसे जमा होते हैं उस पर सरकार काफी अच्छी ब्याज दर देती है।
Beehive: घर में मधुमक्खी ने लगा रखा है छत्ता, इन तरीकों से पा सकते हैं छुटकारा
विज्ञापन
विज्ञापन
हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा पीएफ के लिए कटता है
- फोटो : Adobe Stock
- इसके अलावा पीएफ खाते में जमा पैसों पर कितनी ब्याज दर दी जाएगी इसे एक निश्चित समय अंतराल के बाद रिवाइज भी किया जाता है।
- वर्तमान समय में आपके पीएफ खाते में जो पैसे जमा हैं उस पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है।
Smartphone Tips: स्मार्टफोन बार-बार हैंग हो रहा है? ये टिप्स परफॉर्मेंस को कर सकते हैं बूस्ट
हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा पीएफ के लिए कटता है
- फोटो : Adobe Stock
- पीएफ खाते पर मिलने वाली ब्याज दर अक्सर सामान्य बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दर से अधिक होती है।
- इस बारे में आपको पता होना चाहिए कि पीएफ खाते में जो पैसे जमा होते हैं उसमें से कुछ हिस्सा पेंशन फंड में भी जाता है।
विज्ञापन
हर महीने आपकी सैलरी से कितना पैसा पीएफ के लिए कटता है
- फोटो : Adobe Stock
- ईपीएफ का लक्ष्य कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के बाद उनको बड़ी एकमुश्त राशि प्रदान करना है, ताकि रिटायरमेंट के बाद के जीवन में उनको किसी भी तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
- हर महीने होने वाला छोटा-छोटा अंशदान एक समय के बाद बड़े फंड के रूप में तेयार हो जाता है।
- ये पैसे कर्मचारी को आर्थिक स्तर पर स्वतंत्र करने के काम करते हैं।