भारत सरकार देश में गरीब, किसानों, महिलाओं और अन्य पिछड़े तबकों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। देश में एक बड़ी आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। हालांकि, आज भी देश में करोड़ों किसानों को आर्थिक स्तर पर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों की आय में वृद्धि करने और उनकी छोटी मोटी कृषि जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल 3 किस्तों के रूप में जारी किया जाता है।
PM Kisan Yojana: ऐसे करें पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन, आपको भी मिलेंगे हर साल 6 हजार रुपये
किसानों की आय में वृद्धि करने और उनकी छोटी मोटी कृषि जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी।
प्रत्येक किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि डीबीटी के जरिए किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसी कड़ी में आज हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।
Indian Railways: ट्रेन में कर रहे हैं सफर, तो आपको जरूर पता होने चाहिए ये नियम वरना आ सकती है दिक्कत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करना होगा।
PM Vishwakarma: पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेजों की मांग की जाती है? जानिए यहां
इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अपना राज्य और कैप्चा कोड दर्ज करके गेट ओटीपी के विकल्प का चयन करना है।
PM Mudra Yojana: कैसे मिलता है पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का लोन? जानिए यहां
इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना होगा। यह करने के बाद आपको मांगी गई सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करना है, उसके बाद जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करें। यह सब करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है। इस तरह आप आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते हैं।
रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की दिक्कत, 8 हजार रुपये निवेश करके इतने वर्षों में जुटा सकते हैं 2.26 करोड़