कई बार हाईवे पर हम लोगों को लंबी दूरी का सफर करना पड़ता है। हालांकि, हाईवे पर सफर करना जितना आसान लगता है उतना ही यह जोखिम भरा भी है। गाड़ी चलाते समय अचानक किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाने पर या कोई दूसरी समस्या आ जाने पर लोग काफी परेशान हो जाते हैं। इस दौरान उन्हें यह नहीं सूझता कि मदद के लिए किसी बुलाएं। यह समस्या उस दौरान और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब आप किसी सुनसान जगह पर हो और रात का समय हो रहा हो। हालांकि, ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है। नेशनल हाईवे पर सफर करते समय अगर आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपके पास तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी। आइए जानते हैं इस हेल्पलाइन नंबर के बारे में -
National Highway: हाईवे पर गाड़ी खराब या हादसा? इस नंबर पर करें कॉल, मिनटों में पहुंचेगी मदद
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sat, 09 Aug 2025 07:07 PM IST
सार
भारत सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है। नेशनल हाईवे पर सफर करते समय अगर आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आपके पास तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी।
विज्ञापन