आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना है। इस योजना की शुरुआत खासतौर पर भारत सरकार ने देश के पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों और हस्तशिल्पियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की है। इस स्कीम का लाभ बढ़ई, सुनार, लोहार, राजमिस्त्री, दर्जी, नाव निर्माता, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले, और अन्य 18 पारंपरिक काम करने वाले कारीगरों को दिया जाता है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती के खास अवसर पर की थी। भारत सरकार इस योजना के जरिए पारंपिक कारीगरों और शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें आधुनिक तकनीकों से परिचय करा रही है ताकि वह प्रतिस्पर्धा की दोड़ में बने रह सकें। इस स्कीम के अंतर्गत कारीगरों को कई और तरह के लाभ दिए जाते हैं।
Govt Scheme: सरकार की शानदार योजना, 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिल रहा 3 लाख रुपये तक का लोन
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sat, 09 Aug 2025 06:43 PM IST
सार
इस स्कीम का लाभ बढ़ई, सुनार, लोहार, राजमिस्त्री, दर्जी, नाव निर्माता, मूर्तिकार, जूता बनाने वाले, और अन्य 18 पारंपरिक काम करने वाले कारीगरों को दिया जाता है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती के खास अवसर पर की थी।
विज्ञापन