LPG Gas: आज के समय कई घरों में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। एलपीजी गैस खाना बनाने का एक स्वच्छ ईंधन है। खाना बनाने के लिए एलपीजी जैसे स्वच्छ ईंधनों के आने के बाद भी कई महिलाएं पारंपरिक ईंधन जैसे लकड़ी, कोयला और उपले का उपयोग भोजन बनाने के लिए करती हैं। इन माध्यमों से खाना बनाने पर महिलाओं को कई तरह की श्वास संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
LPG Gas: डिलीवरी बॉय सिलेंडर देने से पहले तो नहीं निकाल रहा उसमें से एलपीजी गैस, ऐसे करें पता
कई बार देखने को मिलता है कि डिलीवरी बॉय रास्ते में ही 2 या 3 किलो एलपीजी गैस की चोरी कर लेता है। इसके बाद सिलेंडर ग्राहक को देता है।
कई बार देखने को मिलता है कि डिलीवरी बॉय रास्ते में ही 2 या 3 किलो एलपीजी गैस की चोरी कर लेता है। इसके बाद सिलेंडर ग्राहक को देता है। इस कारण आपको डिलीवरी बॉय से गैस लेते समय इस बारे में जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि सिलेंडर में से गैस निकली हुई न हो।
IRCTC Tour Package: नेपाल घूमने की बना रहे योजना, तो मिस न करें आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज, इतना है किराया
एक खाली गैस सिलेंडर का वजन 15 से 16 किलो के बीच होता है, उसमें गैस का वजन करीब 14.2 किलोग्राम होता है। इस कारण पूरे गैस सिलेंडर का वजन करीब 29 से 30 किलोग्राम का होता है।
Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर अगर कोई बेवजह आपको करे परेशान, तो घबराने की जगह तुरंत करें ये काम
डिलीवरी बॉय ने गैस सिलेंडर देते समय उसमें से एलपीजी गैस निकाली है या नहीं, इस बारे में पता करने के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बाजार से खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन आपको सस्ती कीमत पर बाजार या ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर मिल जाएंंगे।
PM Kisan: इस दिन खाते में आ रही 19वीं किस्त, क्या किसान पति-पत्नी दोनों एक साथ ले सकते हैं स्कीम का लाभ?
इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन की मदद से आप गैस के वजन को तौल सकते हैं। सिलेंडर को तौलने के बाद अगर उसका वजन 29 किलोग्राम से कम आता है, तो समझ जाइए की सिलेंडर में से एलपीजी गैस को निकाला गया है। ऐसा होने पर उस सिलेंडर को न लें और इसकी शिकायत भी डिलीवरी बॉय से करें। इसके अलावा आप डिस्ट्रीब्यूटर या कस्टमर केयर पर कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Medical Policy: खरीदने जा रहे हैं मेडिकल पॉलिसी, तो जरूर जान लें ये बातें, वरना आ सकती हैं दिक्कतें