सड़क पर कई तरह के वाहन दौड़ते हुए आपको नजर आते होंगे। कई सार्वजनिक वाहनों के अलावा सड़क पर लोग अपनी कार, बाइक और स्कूटर चलाते हुए आम नजर आते हैं। इस तरह के वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा गाड़ी के सभी कागजातों की जरूरत होती है। इसके अलावा हमें ट्रैफिक यातायात नियमों का पालन भी करना होता है। अगर आप जरा सी भी गलती करते हैं, तो आपका चालान तक कट जाता है। आपने कई बार ऐसा देखा होगा या आपके खुद के साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आप रेड लाइट पर खड़े हैं, और कोई ट्रैफिक पुलिस वाला आकर आपकी फोटो क्लिक कर लेता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे- रेड लाइट जंप करना, हैलमेट न पहनना, सीट बेल्ट न पहनना आदि। ऐसे में हम उलझन में पड़ जाते हैं कि ट्रैफिक पुलिस वाले ने आपका चालान काटा है या नहीं। अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आप ये मिनटों में जान सकते हैं। तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"622829d30c8d29044e068b01","slug":"how-to-check-your-e-challan-online-and-how-to-pay-utility-news-in-hindi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Challan: सड़क पर ट्रैफिक पुलिस वाले ने खींच ली है फोटो, तो मोबाइल से मिनटों में ऐसे जानें चालान कटा है या नहीं","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Challan: सड़क पर ट्रैफिक पुलिस वाले ने खींच ली है फोटो, तो मोबाइल से मिनटों में ऐसे जानें चालान कटा है या नहीं
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 09 Mar 2022 10:08 AM IST
विज्ञापन
ऑनलाइन चालान चेक करने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
Trending Videos
ऑनलाइन चालान चेक करने का तरीका क्या है
- फोटो : https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
ऐसे जान सकते हैं चालान के बारे में:-
स्टेप 1
- अगर आपकी भी सड़क पर किसी ट्रैफिक पुलिस वाले ने फोटो क्लिक की है, तो आप भी इस सरल तरीके से अपना चालान चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाना होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन चालान चेक करने का तरीका क्या है
- फोटो : https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
स्टेप 2
- अब आपके सामने एक स्क्रीन आएगी, जिस पर आपसे आपकी गाड़ी की कुछ जानकारी मांगी जाएगी। इसमें गाड़ी संख्या, चेसिस नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर जैसी जानकारियां दर्ज करना है। ध्यान रहे कि इन्हें ठीक से भरें, नहीं तो आपका चालान नहीं दिखाएगा।
ऑनलाइन चालान चेक करने का तरीका क्या है
- फोटो : https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
स्टेप 3
- अब जब आप अपनी सारी जानकारियां यहां भर चुके हैं, तो अब आपको कैप्चा कोड भरना है और गेट डिटेल वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
विज्ञापन
ऑनलाइन चालान चेक करने का तरीका क्या है
- फोटो : istock
स्टेप 4
- जैसे ही आप गेट डिटेल वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी गाड़ी पर कितने चालान हैं या नहीं। यहां चालान की पूरी जानकारी दी होती है, आप इसका पीडीएफ निकालकर देख सकते हैं कि चालान कटने की क्या वजह थी।