Ayushman Card Limit: केंद्र सरकार की कई सारी योजनाएं हैं जिनसे अलग-अलग तरह के लाभ दिए जाते हैं। जैसे, अगर आप घर बनवाना चाहते हैं, आपको मुफ्त सिलेंडर मिल सकता है, मुफ्त राशन मिलता है आदि। इसी क्रम में एक और योजना है जिसके तहत लाभार्थियों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है।
{"_id":"6925ab2eb79cbacd93002b1c","slug":"how-to-check-your-remaining-ayushman-card-mein-kitni-limit-bachi-hai-kaie-check-karein-2025-11-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ayushman Card: आपके आयुष्मान कार्ड से कितने पैसे हो गए हैं खर्च और कितने हैं बाकी? ऐसे करें चेक","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Ayushman Card: आपके आयुष्मान कार्ड से कितने पैसे हो गए हैं खर्च और कितने हैं बाकी? ऐसे करें चेक
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Tue, 25 Nov 2025 06:42 PM IST
सार
Ayushman Card Ki Limit Kitni Bachi Hai: अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं तो आपको इसमें 5 लाख रुपये की लिमिट मिली होगी? इस लिमिट से आप साल भर में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड की लिमिट कैसे चेक कर सकते हैं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
आयुष्मान कार्ड की लिमिट कैसे चेक कर सकते हैं?
- फोटो : Amar Ujala
क्यों है लिमिट चेक करना जरूरी?
- अगर आपका भी आयुष्मान कार्ड बना है तो आपको इस कार्ड में 5 लाख रुपये की सालाना लिमिट मिलती है। ऐसे में आप साल भर के अंदर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। पर अगर आपने इस आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज करवाया है या आप इलाज करवाते रहते हैं, तो आपको लिमिट चेक करते रहनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड की लिमिट कैसे चेक कर सकते हैं?
- फोटो : Amar Ujala
- इससे अगर आपको साल भर के अंदर दोबारा मुफ्त इलाज करवाना है, तो इसके लिए जरूरी है कि आपके आयुष्मान कार्ड में लिमिट बची हो। क्योंकि सरकार हर साल वित्तीय वर्ष में आयुष्मान कार्ड में लिमिट डालती है। ऐसे में अगर आपकी लिमिट वित्तीय वर्ष से पहले खत्म हो जाती है तो फिर आपको अगली लिमिट आने का इंतजार करना होता है।
आयुष्मान कार्ड की लिमिट कैसे चेक कर सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
कैसे कर सकते हैं लिमिट चेक?
आयुष्मान एप से
- अगर आपको अपने आयुष्मान कार्ड की लिमिट चेक करनी है तो आप ये काम आयुष्मान एप से कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक आयुष्मान एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और फिर इसमें अपनी जानकारी भरकर लॉगिन करना है। इसके बाद आप यहां एप में अपने आयुष्मान कार्ड की लिमिट चेक कर सकते हैं।
विज्ञापन
आयुष्मान कार्ड की लिमिट कैसे चेक कर सकते हैं?
- फोटो : Adobe Stock
कॉल करके
- आप अगर किसी कारण आयुष्मान एप पर अपनी लिमिट चेक नहीं कर पा रहे हैं और नहीं जान पा रहे हैं कि आपके आयुष्मान कार्ड में कितनी लिमिट बची है। ऐसे में आप योजना के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 14555 या 1800-111-565 पर कॉल कर सकते हैं। यहां से आपको पता चल सकता है कि आपके आयुष्मान कार्ड में कितनी लिमिट बची है और कितनी खर्च हुई है।