SBI ATM Franchise: आमतौर पर देखा जाता है कि लोग अपनी आजीविका चलाने के लिए नौकरी करते हैं या फिर अपना काम धंधा करते हैं। पर इसके अलावा भी कई काम हैं जिनसे लोग अच्छी कमाई कर लेते हैं। जैसे- मकान किराए पर देकर आदि। पर इन सबके बीच आप एटीएम की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं और हर महीने इससे अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। जी हां, ऐसा बिल्कुल हो सकता है। इसके लिए आप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के एटीएम की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इसमें किसी प्रकार का निवेश नहीं करना होता है और हर महीने अच्छी कमाई होती है। तो चलिए जानते हैं इस एटीएम फ्रेंचाइजी के बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
{"_id":"64edd734ecf78831f40a01de","slug":"how-to-get-sbi-atm-franchise-here-is-the-complete-information-and-process-2023-08-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ये बैंक दे रहा है मौका: एटीएम लगवाकर आप भी कमा सकते हैं हर महीने 60 हजार रुपये तक, जानें तरीका","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
ये बैंक दे रहा है मौका: एटीएम लगवाकर आप भी कमा सकते हैं हर महीने 60 हजार रुपये तक, जानें तरीका
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Fri, 01 Sep 2023 09:05 AM IST
विज्ञापन
एटीएम लगवाने पर कितने पैसे मिलते हैं?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
एटीएम लगवाने पर कितने पैसे मिलते हैं?
- फोटो : istock
एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए इन बातों का रखना होता है ध्यान:-
- आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए और किसी भी एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए
- ये जगह ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए
- 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन होना अनिवार्य है
- इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एटीएम लगवाने पर कितने पैसे मिलते हैं?
- फोटो : istock
ये दस्तावेज चाहिए आपको:-
- आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर- राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट और पासबुक
- फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
- जीएसटी नंबर
- फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स।
एटीएम लगवाने पर कितने पैसे मिलते हैं?
- फोटो : istock
एटीएम फ्रेंचाइजी में आवेदन का तरीका:-
- यहां ये जान लें कि किसी भी बैंक का एटीएम बैंक की तरफ से नहीं लगाया जाता, बल्कि इसके लिए अलग से कंपनी होती है
- बैंक इन कंपनियों को इनका ठेका दे देती है और फिर ये कंपनियां जगह-जगह जरूरत के हिसाब से एटीएम लगाती है
- भारत में मुख्य रुप से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट:- इंडिया वन एटीएम, टाटा इंडिकैश और मुथूट एटीएम के पास है
- आप इन वेबसाइट्स पर जाकर यहां से आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
एटीएम लगवाने पर कितने पैसे मिलते हैं?
- फोटो : istock
अधिक जानकारी के लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट:-
- इंडिया वन एटीएम – india1atm.in/rent-your-space
- टाटा इंडिकैश – www.indicash.co.in
- मुथूट एटीएम – www.muthootatm.com/suggest-atm.html