नए साल 2026 की शुरुआत में अगर आप आध्यात्मिक यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में आपको राम नगरी अयोध्या में राम लला के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज में यात्रा, ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था कर रखी है। राम मंदिर के भव्य निर्माण होने के बाद से अयोध्या की गिनती देश के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों में की जा रही है।
IRCTC Tour Package: नए साल पर अयोध्या में राम लला के दर्शन करा रहा आईआरसीटीसी, ऑफर देख बैग पैक कर लेंगे आप
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Mon, 29 Dec 2025 08:48 PM IST
सार
नए साल 2026 पर अगर आप राम लला के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को कम बजट में यात्रा, ठहरने और भोजन की सुविधा के साथ अयोध्या दर्शन का बेहतरीन मिल रहा है।
विज्ञापन