सब्सक्राइब करें

IRCTC Tour Package: नए साल पर अयोध्या में राम लला के दर्शन करा रहा आईआरसीटीसी, ऑफर देख बैग पैक कर लेंगे आप

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 29 Dec 2025 08:48 PM IST
सार

नए साल 2026 पर अगर आप राम लला के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं को कम बजट में यात्रा, ठहरने और भोजन की सुविधा के साथ अयोध्या दर्शन का बेहतरीन मिल रहा है।

विज्ञापन
IRCTC Ayodhya Tour Package 2026: Celebrate New Year With Ram Lalla Darshan At Affordable Price
आईआरसीटीसी अयोध्या टूर पैकेज - फोटो : AdobeStock

नए साल 2026 की शुरुआत में अगर आप आध्यात्मिक यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में आपको राम नगरी अयोध्या में राम लला के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज में यात्रा, ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था कर रखी है। राम मंदिर के भव्य निर्माण होने के बाद से अयोध्या की गिनती देश के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों में की जा रही है।



लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस कारण आप नए साल की शुरुआत भगवान राम के दर्शन करके कर सकते हैं। IRCTC का यह टूर पैकेज उन यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है, जो बिना किसी झंझट के अयोध्या में रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। इस टूर पैकेज में सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से आपकी यात्रा कराई जाएगी। 

Trending Videos
IRCTC Ayodhya Tour Package 2026: Celebrate New Year With Ram Lalla Darshan At Affordable Price
आईआरसीटीसी अयोध्या टूर पैकेज - फोटो : AdobeStock

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की अवधि 1 रात और 2 दिन की है। इस टूर पैकेज का नाम रामलला दर्शन अयोध्या है। यात्रा की शुरुआत 3 जनवरी, 2026 को दिल्ली से हो रही है और गंतव्य अयोध्या रखा गया है। इस पैकेज में आपकी यात्रा ट्रेन के माध्यम से कराई जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
IRCTC Ayodhya Tour Package 2026: Celebrate New Year With Ram Lalla Darshan At Affordable Price
आईआरसीटीसी अयोध्या टूर पैकेज - फोटो : AdobeStock

वहीं यात्रियों को स्टेशन से होटल तक कैब के जरिए ले जाया जाएगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी जा रही है। यहां आपको साफ-सुथरे और आरामदायक कमरे मिलेंगे। इसके साथ ही भोजन की व्यवस्था भी पैकेज में शामिल है। इस कारण यात्रियों को अलग से खाने की चिंता नहीं करनी होगी। 

IRCTC Ayodhya Tour Package 2026: Celebrate New Year With Ram Lalla Darshan At Affordable Price
आईआरसीटीसी अयोध्या टूर पैकेज - फोटो : Freepik

वे श्रद्धालु जो नए साल पर आध्यात्मिक शांति और धार्मिक अनुभव की तलाश में हैं, वे इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। 

विज्ञापन
IRCTC Ayodhya Tour Package 2026: Celebrate New Year With Ram Lalla Darshan At Affordable Price
आईआरसीटीसी अयोध्या टूर पैकेज - फोटो : Adobe Stock

अगर बात इस टूर पैकेज के किराये की करें तो अकेले सफर करने पर आपको प्रति व्यक्ति 16,170 रुपये किराया देना है। अगर आप दो लोगों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 10,950 रुपये है। इसके अलावा तीन लोगों के साथ सफर करने पर आपको प्रति व्यक्ति 9,700 रुपये किराये के रूप में देना होगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed