{"_id":"693951a6c8faada93f06760b","slug":"lakhpati-didi-yojana-kya-hai-know-registration-process-and-document-requirement-2025-12-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lakhpati Didi: क्या है सरकार की लखपति दीदी योजना? कैसे करें स्कीम में आवदेन और किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Lakhpati Didi: क्या है सरकार की लखपति दीदी योजना? कैसे करें स्कीम में आवदेन और किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Wed, 10 Dec 2025 04:40 PM IST
सार
आज हम आपको भारत सरकार की एक शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका नाम लखपति दीदी योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना चाहती है।
विज्ञापन
1 of 5
लखपति दीदी योजना
- फोटो : Adobe
Link Copied
Lakhpati Didi Yojana: सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है। लखपति दीदी योजना भी इनमें से एक है। इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2023 में की थी। इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को स्वरोजगार और छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
इस योजना के तहत पात्र महिला लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का लोन भी प्रदान किया जाता है। इस लोन का उपयोग महिलाएं अपने व्यवसाय की शुरुआत या विस्तार में कर सकती हैं। इस लोन पर महिलाओं को किसी प्रकार का कोई ब्याज दर नहीं देना होता है। योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए शुरू की गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती हैं।
Trending Videos
2 of 5
लखपति दीदी योजना
- फोटो : Istock
लखपति दीदी योजना के शुरू होने के बाद से कई महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। इससे उनकी देश के आर्थिक विकास में भागीदारी भी बढ़ रही है। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस स्कीम का लाभ 18 से 50 वर्ष के बीच की महिलाओं को दिया जाता है।
लखपति दीदी योजना में आवेदन की प्रक्रिया आसान और सुविधाजनक है। इसके लिए महिलाओं को किसी स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ना जरूरी है। स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ने के बाद वहां से स्किल ट्रेनिंग को प्राप्त करें। इसके बाद महिलाओं को अपना बिजनेस प्लान बनाना है। बिजनेस प्लान में महिलाओं को अपने व्यवसाय से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स के बारे में बताना है।
महिलाएं ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन इस योजना में आवेदन कर सकती हैं। वहीं आपके पास स्थानीय SHG कार्यालय, ग्रामीण विकास विभाग, बैंक में फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा करके ऑफलाइन आवेदन करने का भी विकल्प है।
वे महिलाएं जो इस स्कीम का लाभ लेना चाहती हैं उनके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों के न होने पर आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।