सब्सक्राइब करें

LPG Cylinder Expiry Date: क्या एलपीजी गैस सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट? ऐसे करें उसको चेक

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 09 Feb 2022 05:56 PM IST
विज्ञापन
LPG Cylinder Expiry Date How to check the expiry date of LPG cylinder Know the method here
कैसे चेक कर सकते हैं अपने रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट? - फोटो : i stock

आज के समय में लगभग सभी घरों में रसोई गैस यानी एलपीजी गैस का ही इस्तेमाल किया जाता है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी अब लकड़ी या उपलों से जलाए जाने वाले चूल्हे की जगह एलपीजी गैस ने ले ली है। जिससे अब खाना बनाते समय महिलाओं को धुएं का सामना नहीं करना पड़ता है। रसोई गैस सिलेंडर की मदद से महिलाओं को खाना पकाने में काफी सहूलियत मिली है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से लोगों को इससे थोड़ा डर रहता है। लेकिन कोई भी सामान आपके लिए ज्यादा खतरनाक तब होता है जब वो एक्सपायर हो गया हो। क्या आप जानते हैं कि एलपीजी सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है और आप इसे कैसे चेक कर सकते हैं? आईओसी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है, जिसकी जानकारी आपको भी होनी चाहिए। दरअसल, सभी एलपीजी सिलिंडर एक खास तरह के स्टील व प्रोटेक्टिव कोटिंग के साथ बनते हैं। इनकी मैन्युफैक्चरिंग BIS 3196 के तहत होती है। 

Trending Videos
LPG Cylinder Expiry Date How to check the expiry date of LPG cylinder Know the method here
कैसे चेक कर सकते हैं अपने रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट? - फोटो : i stock
  • जिन सिलेंडर मैन्युफैक्चरर्स को चीफ कंट्रोलर ऑफ एक्सप्लोसिव्स (CCOE) से मान्यता प्राप्त होती है और जिनके पास बीआईएस लाइसेंस होता है उन्हीं को एलपीजी सिलिंडर बनाने की इजाजत होती है। आपने गौर किया होगा कि गैस सिलेंडर के ऊपर तीन लाईनों में उसकी जानकारी लिखी होती है, जिसमें सिलेंडर के वजन के बारे में भी दिया होता हैं। उसी के ठीक बगल में पट्टी के ऊपर गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में भी लिखा होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
LPG Cylinder Expiry Date How to check the expiry date of LPG cylinder Know the method here
कैसे चेक कर सकते हैं अपने रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट? - फोटो : i stock
  • आपने देखा होगा कि सिलेंडर की पट्टी पर A-23, B-23, C-24 या D-25 लिखा होता है। इसी से सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता चलता है। आइए जानते हैं कैसे? 
LPG Cylinder Expiry Date How to check the expiry date of LPG cylinder Know the method here
कैसे चेक कर सकते हैं अपने रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट? - फोटो : i stock

आपको जानकारी होनी चाहिए कि नंबर्स के पहले लिखे गए अल्फाबेट जैसे ABCD महीनों को दर्शाते हैं। 

  1. A - ये जनवरी से लेकर मार्च तक के महीने को दर्शाता है।
  2. B - ये अप्रैल से लेकर जून तक के महीने को दर्शाता है।
  3. C - ये जुलाई से लेकर सितंबर तक के महीने को दर्शाता है।
  4. D - ये अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक के महीने को दर्शाता है।
विज्ञापन
LPG Cylinder Expiry Date How to check the expiry date of LPG cylinder Know the method here
कैसे चेक कर सकते हैं अपने रसोई गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट? - फोटो : i stock
  • साथ ही इन अल्फाबेट के आगे लिखे नंबर उस साल को दर्शाते हैं, जिसमें कि गैस सिलेंडर एक्सपायर होने वाला है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट D-22 है, तो इसका मतलब ये है कि आपका सिलेंडर साल 2022 में अक्तूबर से दिसंबर महीने के बीच एक्सपायर हो जाएगा। ऐसे आप बेहद आसानी से अपने गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता लगा सकते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed