हर माता-पिता बेटी के जन्म के बाद से ही उसकी पढ़ाई-लिखाई और शादी के लिए चिंतित रहते हैं। इस कारण कई अभिभावक अपनी बेटी के जन्म के समय से पैसों की बचत करने की शुरुआत कर देते हैं। हालांकि, वर्तमान समय में जिस तेजी से महंगाई की रफ्तार बढ़ रही है, ऐसे में आप अपनी बिटिया के नाम पर जिन पैसों की बचत कर रहे हैं, उसे सही जगह पर निवेश करना जरूरी है। म्यूचुअल फंड एक ऐसा विकल्प है, जो न केवल नियमित बचत करता है बल्कि उस पर आपको एक अच्छा रिटर्न भी देने का काम करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी बिटिया किसी अच्छी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ाई करे और उसकी शादी में किसी आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े, तो आप उसके नाम पर म्यूचुअल फंड में SIP बनाकर निवेश कर सकते हैं। बीते वर्षों में कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है और देश में कई लोग इस क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं।
बिटिया की पढ़ाई लिखाई और शादी के लिए इस योजना में करें 5 हजार रुपये निवेश, कुछ वर्षों में जुटा सकते हैं 38 लाख
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 17 Aug 2025 07:26 PM IST
सार
अगर आप भी 5 हजार निवेश करके कुछ वर्षों में 38 लाख रुपये का फंड जुटाना चाहते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी बिटिया को एक अच्छा भविष्य दे सकें, तो आज हम आपके निवेश के इसी गणित के बारे में बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन