हमारे देश में एक बड़ी आबादी युवाओं की है। हालांकि देश में आज भी लाखों युवा बेरोजगार हैं। देश की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बेहद शानदार योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना है। इस योजना के जरिए सरकार देश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना चाहती है। इस योजना के शुरू किए जाने का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए किया। भारत सरकार प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। योजना देश में काफी लोकप्रिय हो रही है और इसके जरिए भारत सरकार रोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा देना चाहती है। इस योजना से सरकार 3.30 करोड़ युवाओं को फायदा पहुंचाना चाहती है।
जानना जरूरी: पहली नौकरी मिलने पर सरकार देगी 15 हजार रुपये, जानें क्या है प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Sun, 17 Aug 2025 04:19 PM IST
सार
भारत सरकार प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
विज्ञापन