आज के समय विभिन्न जरूरी कामकाज में पैन कार्ड उपयोग में आ रहा है। पैन कार्ड व्यक्ति की वित्तीय पहचान को प्रमाणित करने का काम करता है। वित्त से जुड़े कामकाज को कराते समय पैन कार्ड की आवश्यकता हम लोगों को होती है। स्टॉक मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो या प्रॉपर्टी खरीदनी हो आदि कई जगहों पर पैन कार्ड की मांग की जाती है। इनकम टैक्स का रिटर्न दाखिल करते समय भी इस कार्ड की खास जरूरत हम लोगों को होती है। पैन कार्ड के बिना आपके कई जरूरी काम रुक सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी प्रकार का लोन बैंक से ले रहे हैं उस दौरान भी पैन कार्ड की मांग एक जरूरी दस्तावेज के रूप पर की जाती है। आज के समय देश में करोड़ों लोगों के पास पैन कार्ड है।
PAN Card: पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का मतलब जानते हैं आप? अगर नहीं, तो जानिए यहां
पैन कार्ड पर 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक डिजिट लिखी होती है। वहीं क्या आपको इन नंबरों के अर्थ के बारे में पता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
पैन कार्ड पर 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक डिजिट लिखी होती है। वहीं क्या आपको इन नंबरों के अर्थ के बारे में पता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं -
Ayushman Yojana: 5 लाख रुपये तक का करा सकते हैं मुफ्त इलाज, जानिए क्या है स्कीम में आवेदन का तरीका
पैन कार्ड पर जो पहले तीन कैरेक्टर्स लिखे होते हैं वह अल्फाबेटिकल सीरिज होते हैं। पैन कार्ड में जो चौथा अल्फाबेट होता है वह इस बारे में जानकारी देता है कि इनकम टैक्स की नजर में आप क्या हैं? इस सीरिज के चौथे नंबर पर अगर P लिखा हुआ है, तो यह इस बारे में बताता है कि आप इंडिविजुअल हैं।
Electricity Saving Tips: गर्मी के मौसम में आ रहा ज्यादा बिजली बिल, तो बचत करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके
- P - इंडिविजुअल
- C – कंपनी
- H - धर्म को बताता है
- A – लोगों का संघ
- B – बॉडी ऑफ इंडिविजुअल
- T – ट्रस्ट
- L – लोकल अथॉरिटी
- F - फर्म
- G - सरकारी एजेंसी
- J - ज्यूडिशियल होता है
पैन कार्ड में जो पांचवी डिजिट होती है, वह पैन कार्ड धारक के आखिरी नाम के पहले अक्षर के बारे में दर्शाता है। वहीं अगले चार अंक सिक्वेंशियल डिजिट होते हैं। ये सिक्वेंशियल डिजिट 0001 से 9999 के बीच होते हैं। पैन कार्ड का दसवां अंक अल्फाबेटिकल चेक डिजिट होता है।
Govt Scheme: 20 रुपये में मिलता है 2 लाख रुपये का बीमा कवर, जानिए क्या है सरकार की स्कीम