PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2026: नए साल की शुरुआत आज से हो चुकी हैं। साल की पहली तारीख है और इसके साथ ही किसानों के लिए ये साल कई चीजें लेकर आने वाले है। जैसे, अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं तो ये साल आपके लिए बेहद खास होने वाला है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
{"_id":"6955c0aae7ff3dc753012c0d","slug":"pm-kisan-yojana-eligible-farmers-to-receive-22nd-23rd-and-24th-installments-in-2026-year-2026-01-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: साल 2026 में किसानों की होगी बल्ले-बल्ले! 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त की मिलेगी सौगात","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: साल 2026 में किसानों की होगी बल्ले-बल्ले! 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त की मिलेगी सौगात
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Thu, 01 Jan 2026 06:02 AM IST
सार
PM Kisan Nidhi Scheme: पीएम किसान योजना की इस बार 22वीं, 23वीं और 24वीं किस्त रिलीज होगी, लेकिन क्या ये लाभ आपको मिलेगा और ये किस्त कब तक जारी हो सकती है?
विज्ञापन
साल 2026 में किसानों को कौन-कौन सी किस्त का लाभ मिलेगा?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
साल 2026 में किसानों को कौन-कौन सी किस्त का लाभ मिलेगा?
- फोटो : Adobe Stock
इस साल आएगी ये 3 किस्त:-
22वीं किस्त कब आएगी?
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत इस साल की शुरुआत में पहले किसानों को 22वीं किस्त की सौगात मिलेगी। माना जा रहा है कि करोड़ों किसानों को ये लाभ मिलेगा और फरवरी महीने में ये किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। पर माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार किस्त की तारीख की घोषणा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साल 2026 में किसानों को कौन-कौन सी किस्त का लाभ मिलेगा?
- फोटो : Adobe Stock
23वीं किस्त कब आ सकती है?
- योजना की 22वीं किस्त जारी होने के बाद बारी 23वीं किस्त की आएगी। पीएम किसान योजना की हर किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। इस हिसाब से फरवरी में 22वीं किस्त जारी होने के बाद 23वीं किस्त के चार महीने का समय जुलाई में होगा। इसलिए माना जा रहा है कि जुलाई 2026 में 23वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक जानकारी आने में अभी समय है।
साल 2026 में किसानों को कौन-कौन सी किस्त का लाभ मिलेगा?
- फोटो : Adobe Stock
24वीं किस्त कब रिलीज कर सकती है सरकार?
- किसानों को इस साल 24वीं किस्त का लाभ भी मिलेगा। सरकार इस बार 24वीं किस्त भी जारी करेगी जिसका लाभ करोड़ों पात्र किसानों को मिल सकता है। इस किस्त के जारी होने का समय समय नवंबर में माना जा रहा है, क्योंकि 23वीं किस्त जारी होने के बाद चार महीने का समय नवंबर में हो रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।
विज्ञापन
साल 2026 में किसानों को कौन-कौन सी किस्त का लाभ मिलेगा?
- फोटो : pmkisan.gov.in
पीएम जारी करते हैं किस्त
- पीएम किसान योजना की हर किस्त को पात्र किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है। डीबीटी के माध्यम से किस्त के पैसे बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। प्रधानमंत्री खुद योजना की किस्त जारी करते हैं जिसके लिए एक कार्यक्रम अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाता है। फिर पीएम योजना से जुड़े किसानों को संबोधित भी करते हैं।