Pink Saheli Smart Card Delhi: नए साल से दिल्ली में 'पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड' की शुरुआत होने जा रही है, जो महिला यात्रियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा लेने के लिए आवश्यक होगा। अब गुलाबी टिकट सिस्टम को बंद कर इस स्मार्ट कार्ड को अनिवार्य किया जा रहा है, ताकि फ्री ट्रैवल योजना और पारदर्शी, डिजिटल तरीके से लागू हो सके।
{"_id":"69562695c02f24e33503d96e","slug":"delhi-government-scheme-pink-saheli-card-where-i-can-make-pink-saheli-smart-card-in-delhi-2026-01-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Pink Saheli Card: दिल्ली में अब पिंक सहेली कार्ड से मिलेगा फ्री में ट्रैवल करने का लाभ! जानें कहां बनेगा ?","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Pink Saheli Card: दिल्ली में अब पिंक सहेली कार्ड से मिलेगा फ्री में ट्रैवल करने का लाभ! जानें कहां बनेगा ?
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Thu, 01 Jan 2026 03:14 PM IST
सार
Pink Saheli Smart Card Delhi: डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर के लिए पिंंक सहेली स्मार्ट कार्ड का इस महीने से बनना शुरू हो जाएगा। इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि ये कार्ड आप कहां और कैसे बनवा सकती हैं।
विज्ञापन
पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनवाएं ?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनवाएं ?
- फोटो : Adobe stock
क्या है पिंक सहेली कार्ड?
पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड दिल्ली सरकार की नई पहल है, जिसके तहत महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों को डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए एक डिजिटल स्मार्ट कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। यह पुराने गुलाबी टिकटों की जगह लेगा।
पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड दिल्ली सरकार की नई पहल है, जिसके तहत महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों को डीटीसी (DTC) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए एक डिजिटल स्मार्ट कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। यह पुराने गुलाबी टिकटों की जगह लेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनवाएं ?
- फोटो : Adobe stock
क्यों जरूरी है?
लंबे समय से जारी पिंक टिकट प्रणाली में पारदर्शिता की कमी और दुरुपयोग की शिकायतें आई थीं। स्मार्ट कार्ड से डेटा रिकॉर्डिंग, पहचान और ट्रैवल हिस्ट्री का डिजिटल ट्रैक रखना आसान होगा।
लंबे समय से जारी पिंक टिकट प्रणाली में पारदर्शिता की कमी और दुरुपयोग की शिकायतें आई थीं। स्मार्ट कार्ड से डेटा रिकॉर्डिंग, पहचान और ट्रैवल हिस्ट्री का डिजिटल ट्रैक रखना आसान होगा।
पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड कैसे बनवाएं ?
- फोटो : Adobe stock
कैसे बनवाएं?
रिपोर्ट्स की मानें तो पिंक सहेली कार्ड के लिए बैंकों का चयन कर लिया गया है। इसके साथ ही अब बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डीएम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, बस डिपो और सीएससी (जन सुविधा केंद्र) पर काउंटर खोलें, ताकि महिलाओं को कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रमुख बस टर्मिनल, DTC केंद्र और बैंक काउंटरों पर कार्ड जारी करने के लिए स्टॉल / काउंटर खोले जाएंगे, ताकि आसानी से कार्ड बनवाया जा सके।
रिपोर्ट्स की मानें तो पिंक सहेली कार्ड के लिए बैंकों का चयन कर लिया गया है। इसके साथ ही अब बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डीएम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, बस डिपो और सीएससी (जन सुविधा केंद्र) पर काउंटर खोलें, ताकि महिलाओं को कार्ड बनवाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। बताया जा रहा है कि दिल्ली में प्रमुख बस टर्मिनल, DTC केंद्र और बैंक काउंटरों पर कार्ड जारी करने के लिए स्टॉल / काउंटर खोले जाएंगे, ताकि आसानी से कार्ड बनवाया जा सके।
विज्ञापन
DTC bus travel
- फोटो : Adobe stock
क्या इसके लिए पैसे देने होंगे ?
तो इसका जवाब है फिलहाल तो ऐस कोई खबर नहीं है। पिंक सहेली कार्ड के लिए कोई शुल्क देना नहीं होगा। दिल्ली सरकार इस कार्ड को मुफ़्त जारी कर रही है ताकि महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना किसी टिकट खर्च के यात्रा कर सकें।
तो इसका जवाब है फिलहाल तो ऐस कोई खबर नहीं है। पिंक सहेली कार्ड के लिए कोई शुल्क देना नहीं होगा। दिल्ली सरकार इस कार्ड को मुफ़्त जारी कर रही है ताकि महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना किसी टिकट खर्च के यात्रा कर सकें।